प्रपोजल से लेकर शादी तक, रकुल के बर्थडे पर जैकी ने शेयर किया वीडियो, लुटाया प्यार

10 OCT 2025

Photo: Instagram/@jackkybhagnani

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. आज रकुल अपना 35वां जन्मदिन सेलेब्रेट कर रही हैं.

रकुल पर जैकी ने लुटाया प्यार

Photo: Instagram/@rakulpreet

पत्नी के बर्थडे के मौके पर पति जैकी ने एक शानदार पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने माना कि उनकी रकुल हर गलत को सही महसूस कराती हैं

Photo: Instagram/@jackkybhagnani

जैकी ने रकुल के लिए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे. यह दिन शब्दों से ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि इसी दिन भगवान ने तुम्हें मेरे रास्ते भेजने का फैसला किया.'

Photo: Instagram/@jackkybhagnani

'तुम हर गलत को सही महसूस कराती हो. दिल से सबसे अच्छी, तुम जो कुछ भी करती हो और तुम्हारे साथ दुनिया एक दयालु जगह है.'

Photo: Instagram/@jackkybhagnani

एक्टर ने आगे लिखा, 'सबसे अच्छी पत्नी, सबसे अच्छी बेटी, बहू भी, सबसे अच्छी बहन. ऐसा कुछ भी नहीं है जो तुम नहीं कर सकती. मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी शांति, मेरी डॉक्टर, मेरा लाइफ - मेरा प्राइड.'

Photo: Instagram/@jackkybhagnani

जैकी ने प्यार का इजहार करते हुए लिखा, 'तुम्हारे सभी सपने लाइफ को शांत बना दें. तुम सबसे चमकीले, सबसे भव्य हिस्से की हकदार हो क्योंकि तुम हर दिल की रानी हो.

Photo: Instagram/@jackkybhagnani

'मैं तुम्हें चांद की गोद से परे, हर ग्रह के अंतहीन स्थान से परे, तारों और वापस शुरुआत तक प्यार करता हूं.' सभी फैंस ने इस पोस्ट पर प्यार लुटाया है.

Photo: Instagram/@jackkybhagnani

बता दें कि रकुल और जैकी काफी समय तक लंबे पड़ोसी थे. कोविड-19 लॉकडाउन में दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने डेटिंग शुरू की. 21 फरवरी 2024 को दोनों ने शादी कर ली.

Photo: Instagram/@jackkybhagnani