47 की उम्र में शादीशुदा संग तीसरी शादी करेगी एक्ट्रेस? 2 बार हुआ तलाक, बोली- टॉर्चर...

13 DEC 2025

Photo: Instagram @rakhisawant2511

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. राखी हमेशा खुलकर अपनी राय दुनिया के सामने रखती हैं. 

तीसरी शादी करेंगी राखी?

Photo: Instagram @rakhisawant2511

राखी की दो शादियां टूट चुकी हैं. वो दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. अब 47 साल की राखी ने एक बार फिर शादी पर बात की है. 

Photo: Instagram @rakhisawant2511

बिग बॉस ओटीटी फेम और एक्ट्रेस मनीषा रानी के पॉडकास्ट में राखी ने कहा- मुझे एक ज्योतिषी ने बोला है कि आपको कुंवारे लड़कों से शादी नहीं करनी चाहिए.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

'कोई शादीशुदा या तलाकशुदा हो या फिर जिसकी पहले से पत्नी हो...ऐसे आदमी से शादी करो, क्योंकि पहली बीवी से उसने इतना टॉर्चर सहा होगा कि आपको टॉर्चर बिल्कुल नहीं करेगा.' 

Video: Instagram @manisharaani16

'बॉलीवुड में सारी हीरोइनें शादीशुदा आदमी से ही शादी करती हैं.' राखी की बात सुन मनीषा रानी कंफ्यूज नजर आईं.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

राखी की ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वो तीसरी शादी की प्लानिंग कर रही हैं.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

राखी की बात करें तो उन्होंने गुपचुप तरीके से रितेश से पहली शादी की थी. राखी ने बिग बॉस शो में पति का चेहरा रिवील किया था. मगर शो खत्म होने के बाद दोनों अलग हो गए थे.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

इसके बाद राखी ने बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी संग दूसरी शादी की थी. मगर दूसरे पति संग भी उनका रिश्ता चल नहीं पाया. राखी ने आदिल पर पैसे हड़पने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. 

Photo: Instagram @rakhisawant2511