25 Oct 2025
Photo: Instagram/@rakhisawant2511
राखी सावंत भारत लौट आई हैं. यहां आने के बाद उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो 'जरूरत' रिलीज की है, जिसमें उन्हें बोल्ड और किसिंग सीन्स देते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@rakhisawant2511
ये गाना वायरल हो गया है और इसमें राखी के इंटीमेट सीन्स काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कॉमेडियन समय रैना संग बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि सेंसर बोर्ड की तरफ से सीन काटे गए हैं.
Photo: Screengrab
राखी ने बताया कि म्यूजिक वीडियो में 50 किसिंग सीन्स थे, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने काटकर 10 कर दिया. इसपर समय ने कहा कि 4 मिनट के गाने में 50 किसिंग सीन्स ज्यादा हो जाते.
Photo: Instagram/@rakhisawant2511
राखी ने ये भी बताया कि वो एक म्यूजिक वीडियो को करने के लिए 10 से 12 लाख रुपये लेती हैं. अगर वीडियो में किसिंग सीन हों तो वो 50 लाख रुपये लेती हैं. ये कीमत सुनकर समय रैना हैरान नजर आए.
Photo: Instagram/@rakhisawant2511
इसी इंटरव्यू में राखी सावंत ने खुद को बेसहारा भी बताया. उन्होंने कहा कि उनके मां-बाप नहीं रहे. उनका कोई परिवार नहीं है. उनका सिर्फ बॉलीवुड है, इसलिए उन्होंने खुद को इसे बेच दिया है.
Photo: Instagram/@rakhisawant2511
अपने स्ट्रगल पर भी राखी सावंत ने बात की. उन्होंने कहा कि स्ट्रगल करते-करते उनकी उम्र हो गई है. उन्हें लगता है कि ये स्ट्रगल मरते दम तक चलेगा.
Photo: Instagram/@rakhisawant2511
इस इंटरव्यू में राखी सावंत ने अपनी फेल हुई शादियों, अपने कोर्ट केस, सलमान खान और फराह खान संग बॉन्ड पर भी बात की. उन्होंने कहा कि भगवान ने भले ही कुछ न दिया हो मगर ह्यूमर दिया है, जिसे लोग पसंद करते हैं.
Photo: Instagram/@rakhisawant2511