50 Cr की गोल्ड कैप, 20 Cr का नेकलेस, अर्चना पूरन सिंह के बंगले से भी महंगे राखी के ठाठ

23 Oct 2025

Photo: Screengrab

कुछ दिनों पहले ही राखी सावंत दुबई से वापस लौटी हैं. एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी से इन्होंने तलाक फाइनल किया है. 

राखी का स्वैग

Photo: Screengrab

फिर से राखी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो चुकी हैं. हाल ही में इनका नया सॉन्ग भी रिलीज हुआ है, जिसकी फैन्स के बीच काफी चर्चा हो रही है. 

Video: Instagram

राखी को एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने ऑरेंज और गोल्डन लहंगा चोली पहनी थी. इसके साथ सिर पर सोने की कैप टाइप पहनी थी. 

Photo: Screengrab

गले में डायमंड नेकलेस पहना था. न्यूड मेकअप और बालों को ओपन रखा था. राखी ने बताया कि उन्होंने सारी चीजें असली गोल्ड, डायमंड की पहनी हुई हैं. 

Photo: Screengrab

राखी के मुताबिक, सिर पर जो कैप पहनी थी जो सोने की थी जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये रही. गले में डायमंड नेकलेस 20 करोड़ का था. 

Photo: Screengrab

जो ड्रेस राखी ने पहनी थी, उसमें गोल्ड के तार से हैडमेड काम हुआ था. टोटल कीमत राखी के आउटफिट की 80 करोड़ थी, ऐसा राखी ने बताया. 

Photo: Screengrab

फैन्स राखी की इस हरकत पर हंसी उड़ा रहे हैं. उनका कहना है कि राखी की ड्रेस ही सिर्फ अर्चना पूरन सिंह के बंगले से महंगी है. हालांकि, राखी कितना झूठ बोल रही हैं, कितना सही, ये तो वक्त बताएगा.

Photo: Screengrab