21 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत दुबई से इंडिया वापस आ चुकी हैं. इंडिया लौटते ही सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज छाए हुए हैं.
PHOTO: Instagram @rakhisawant2511
दिवाली के मौके पर राखी का इमोशनल कर देने वाला वीडियो सामने आया. वो मां जया भेड़ा की कब्र पर दिवाली मनाने पहुंचीं. लेकिन इस दौरान कई लोगों ने उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई.
PHOTO: Screengrab
त्योहार के मौके पर राखी ने मां की कब्र पर पटाखे, फुलझड़ी, मिठाई चढ़ाई. उन्होंने कहा ये सारी मिठाई मेरी मां को बहुत पसंद थी.
PHOTO: Screengrab
इन सारी चीजों के साथ उन्होंने शैंपेन की बोतल भी चढ़ाई. राखी मां की कब्र के पास खड़े होकर उनसे बात करती दिखीं.
PHOTO: Screengrab
राखी ने इस बात की भी नाराजगी जताई कि तीन साल से कोई उनकी मां से मिलने नहीं आया. इसलिए वहां घास उग आई है. राखी का वीडियो देखकर कुछ लोग इमोशनल हो गए.
PHOTO: Screengrab
वहीं कई लोग राखी की हरकत से नाराज दिखे. यूजर्स ने कहा कि तीन साल से तुम कहां गायब थीं. अन्य ने लिखा कि ये पब्लिसिटी स्टंट है. वरना आपके पास अपनी मां के लिए वक्त नहीं था.
Video: Instagram @rakhisawant2511
एक यूजर ने लिखा कि कम से कम मां की कब्र की घास तो साफ कर लेती. वहीं कई ने लिखा कि शैपेंन चढ़ाकर मां का अपमान मत करो. एक ने लिखा कि उम्र कोई भी हो. मां की जरुरत हर किसी को होती है.
PHOTO: Screengrab
बता दें कि राखी सावंत की मां जया का 18 जनवरी 2023 में कैंसर से निधन हो गया था.
PHOTO: Screengrab