7 OCT 2025
Photo: Instagram @colorstv
रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के अपकमिंग एपिसोड में अविका गौर की शादी होगी. इस जश्न में राखी सावंत भी शामिल होंगी.
Photo: Instagram @avikagor
एंटरटेनमेंट की क्वीन राखी ने शो में आकर धूम मचाई. सबको अपने एंटरटेनिंग अंदाज से हंसाया. राखी ने शो में अपने से उम्र में छोटे अभिषेक कुमार संग फ्लर्ट किया.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी एक्टर पर लट्टू दिखीं. उन्होंने अभिषेक को देखकर कहा कि उन्हें पति मिल गया है. ये लड़का उन्हें कुबूल है, कुबूल है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
लेकिन राखी को देखकर अभिषेक सहम जाते हैं. वो कहते हैं- मुझे कोई लड़की नहीं चाहिए. मैं मजाक कर रहा था. बाकी लोग अभिषेक-राखी के मजे लेते हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक शो में आने वाली हर हीरोइन पर लाइन मारते हैं. उनके लिए शायरी लिखते हैं. मुनव्वर फारुकी ने बताया कि अभिषेक ने राखी के लिए भी शायरी लिखी है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
लेकिन अभिषेक ने साफ इनकार करते हुए कहा- मुझे डॉक्टर ने शायरी लिखने के लिए सख्त मना किया है. उन्होंने कहा अगर मैं शायरी बोलूंगा तो मर जाऊंगा.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
राखी ने अभिषेक पर प्यार लुटाते हुए कहा- तो मरो ना मुझपर. मैं तो चाहती हूं आप मुझपर मरो. राखी ने अभिषेक के साथ 'चिकनी चमेली' गाने पर डांस किया.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी को देखकर जिस तरह अभिषेक के पसीने छूटे हैं, ये देख ऑडियंस की हंसी नहीं रुक रही. राखी लंबे वक्त बात दुबई से इंडिया आकर किसी शो का हिस्सा बनी हैं.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी की दो बार शादी टूटी है. पहली शादी उन्होंने रितेश राज सिंह से की थी. फिर उन्हें तलाक देकर राखी ने आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया था. राखी की दोनों ही शादी फेल साबित हुईं.
Photo: Instagram @rakhisawant2511