महीनों बाद नजर आईं राखी सावंत, आखिर कहां छिपी थीं? बोलीं- दर्द में थी मैं

30 Sept 2025

Photo: Instagram/@rakhisawantfan01

राखी सावंत टीवी की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन रही हैं. अपने बेबाक और चुलबुले अंदाज के लिए राखी को कई लोग पसंद करते हैं. इंटरनेट पर अक्सर उनके वीडियो और मीम छाए रहते हैं. 

कहां गायब थीं राखी सावंत?

Photo: Yogen Shah

बीते कई महीनों से राखी सावंत का कहीं अता-पटा नहीं था. वो कैमरा की नजरों से दूर थीं. 30 सितंबर की शाम राखी को एक्ट्रेस अविका गौर की शादी में शामिल होते देखा गया.

Photo: Yogen Shah

रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर हुई इस शादी में राखी सावंत अलग ही जलवे बिखेरती नजर आईं. उन्होंने मैटेलिक ब्लैक साड़ी और सिल्वर ज्वेलरी पहनी थी. 

Photo: Yogen Shah

राखी सावंत को देख अच्छे-अच्छों के होश उड़े रह गए. उन्होंने स्टेज पर आकर पैपराजी के पोज किया, साथ ही दो-चार ठुमके भी लगा डाले, जिससे सभी खुश हो गए.

Photo: Instagram/@rakhisawantfan01

इस बीच राखी से पूछा गया कि आखिर वो इतने दिनों से कहां गायब थीं. एक्ट्रेस ने थोड़ा इमोशनल होते हुए बताया कि वो पैपराजी की नजरों से बच रही थीं.

Photo: Instagram/@rakhisawantfan01

राखी सावंत ने कहा- आपको पता है कुछ वक्त पहले मेरी मां और पापा का देहांत हुआ है. दर्द में थी मैं. इसलिए तुम सबकी नजरों से छुप रही थी.

Photo: Screengrab

वैसे राखी को दोबारा देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. उनका मजाकिया अंदाज भी मंगलवार शाम देखने को मिला जब एक फोटोग्राफर के अटपटे सवाल का चटपटा जवाब उन्होंने दिया.

Photo: Instagram/@rakhisawantfan01