राखी सावंत ने क्यों अपनाया इस्लाम? दूसरी शादी के बाद देखे बुरे दिन, Ex हसबैंड पर भड़कीं

9 DEC 2025

Photo: Instagram @rakhisawant2511

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की दो शादियां टूटी हैं. उनकी पहली शादी रितेश से हुई और दूसरी आदिल खान दुर्रानी से.

राखी सावंत का खुलासा

Photo: Instagram @rakhisawant2511

बिजनेसमैन आदिल संग शादी के लिए राखी ने इस्लाम कुबूल किया था. दोनों का ये रिश्ता भले ही टूट गया है लेकिन राखी आज भी इस्लाम को फॉलो करती हैं.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में राखी ने इस्लाम अपनाने पर रिएक्ट किया. वो कहती हैं- मुस्लिम आदमी से शादी करने लिए मुझे इस्लाम अपनाना पड़ा.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

लेकिन वो गद्दार है, मैं तो एक हिंदुस्तानी हूं. जिसके लिए ऐसा है कि जान जाए लेकिन वचन ना जाए. एक आसमानी खुदा से मैंने अपना रिलेशन रखा.

फिर मेरा तलाक हो गया, कम से कम गद्दार मैं तो नहीं थी. आदिल तो नमाज भी नहीं पढ़ता था. उसे मैं नमाज पढ़ने को कहती थी.

जब आप नमाज दिल से पढ़ते हो तो आपके अंदर एक चीज दिल से आ जाती है. मुझे नमाज पढ़नी नहीं आती थी फिर मैंने यूट्यूब से सब सीखा.

राखी ने बताया कि वो 5 वक्त की नमाज पढ़ती हैं. वो कहती हैं-  मैं इतनी नेक लड़की हूं, सच्चाई में जीने वाली.

मैंने 6 बार उमराह किया. मैं काबा शरीफ के पास जाकर खड़ी हो गई. मैंने कहा- आप अल्लाह हो, आप खुदा हो. मैंने पूछा क्या मेरे सारे दुख खत्म हो जाएंगे?

''क्या मैं जो 3-3.5 साल से इंडिया नहीं जा पा रही, अब जा पाऊंगी? क्या मेरे अकाउंट में पैसे आएंगे? क्या मुझे गोल्डन वीजा मिलेगा? क्या पूरे बॉलीवुड वाले मुझे प्यार करेंगे?''

''मीडिया की मैं फेवरेट हो जाऊंगी? उन्होंने मेरे सवालों का हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा, तू मेरे सामने झुक, मैं पूरी दुनिया को तेरे सामने झुकाऊंगा.''