11 Oct 2025
Photo: Screengrab
राखी सावंत काफी समय से दुबई में रह रही हैं. दरअसल, एक्स हसबैंड आदिल ने राखी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे.
Photo: Screengrab
कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया था कि राखी की गिरफ्तारी हो. लेकिन उससे पहले ही राखी दुबई चली गईं. काफी महीनों से वो वहीं रह रही हैं.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
कुछ दिनों पहले राखी इंडिया आईं. लेकिन एक रियलिटी शो की शूटिंग करके वो वापस दुबई लौट गईं. एक बार फिर राखी ने इंडिया लौटने की बात कही है.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ऑफ शोल्डर मोनोकनी में नजर आ रही हैं. सिर पर तौलिया बांधा हुआ है.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
कैमरे पर राखी कहती दिख रही हैं कि दोस्तों मैं इंडिया लौट रही हूं और अपने चाहने वालों से मिलने के लिए तैयार हूं.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
फैन्स राखी का ये नौटंकी वाला वीडियो देखकर काफी हंस रहे हैं. उनका कहना है कि ये यही सब कर सकती हैं.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
एक यूजर ने लिखा- फिर से राखी के ड्रामे देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ये कॉन्टेंट क्वीन हैं और सभी को गुदगुदाने वाली हैं.
Photo: Instagram @rakhisawant2511