24 OCT 2025
PHOTO: Screengrab
2019 में राखी सावंत ने NRI रितेश से शादी की थी, लेकिन 2022 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद राखी ने 2022 में आदिल दुर्रानी से दूसरी शादी की.
PHOTO: Screengrab
आदिल से शादी के बाद राखी की जिंदगी में मुसीबतों की बाढ़ आ गई. राखी ने आदिल पर शोषण का आरोप लगाया था. बात तलाक तक पहुंचीं और दोनों अलग हो गए.
PHOTO: Screengrab
आदिल संग हुए विवाद के बाद राखी इंडिया छोड़कर दुबई चल गईं. टेलीटॉक संग बातचीत में राखी ने कहा कि मेरे केस को तीन साल होने को आए हैं.
PHOTO: Instagram @rakhisawant2511
मेरा यूटरस का ऑपरेशन हुआ था. मैं बेल लेने के लिए आई थी, लेकिन मेरी बेल रिजेक्ट कर दी गई. उसने पूरी कोशिश कर दी कि मेरी बेल रिजेक्ट हो. मैं ऐसे ही दुबई भागी.
PHOTO: Instagram @rakhisawant2511
तब से मैं बॉलीवुड से दूर हो गई. मां के श्मशान घाट भी नहीं गई. काम-धंधे और फैन्स से दूर हो गई. उसे लगा कि मैं खत्म हो गई. लेकिन ऐसा नहीं है. मैं दुबई में ऐशो-अराम की जिंदगी जी रही थी.
PHOTO: Instagram @rakhisawant2511
टिकटॉक पर बैठी. टिकटॉक पर ढेर सारा काम किया मैंने. हिंदुस्तान, पाकिस्तान और नेपाल सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया. वहां गेम से बहुत पैसे कमा सकते हैं.
PHOTO: Instagram @rakhisawant2511
मैंने भी गेम खेलकर अपना गुजारा किया. ऐशो आराम की जिंदगी जी. लेकिन बॉलीवुड और मीडिया से दूर हो गई. इंडिया से दूर हो गई. मेरी मां की कब्र बनवाने वाला कोई नहीं था. उनकी हड्डियां गल रही थीं.
PHOTO: Instagram @rakhisawant2511
थकहार कर मैंने उनसे कहा कि अपने केस वापस ले लो. उन्होंने कहा कि 3.5 करोड़ रुपये छोड़ने होंगे. ये लोग फिराक में थे कि मैं जेल जाऊं. लेकिन मैंने कहा कि पैसे रख लो. मुझे तलाक दे दो.
PHOTO: Instagram @rakhisawant2511
आगे वो कहती हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है. मैं सबको खुश रखती हूं. मैं अपने दुश्मन को भी माफ कर देती हूं. मैंने उन्हें भी माफ कर दिया.
PHOTO: Screengrab