29 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: योगेन शाह
राखी सावंत ने मां को दी अंतिम विदाई, फराह खान संग पहुंचे सेलेब्स
टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपनी मां जया को खो दिया है. वो कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं.
नहीं रहीं राखी सावंत की मां
अब राखी की मां के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आ गई हैं. मां को अंतिम विदाई देते हुए एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोईं.
जया भेड़ा को अंतिम विदाई देने के लिए राखी सावंत के रिश्तेदार आए थे.
यहां एक्ट्रेस रश्मि देसाई, राखी सावंत को दिलासा देने पहुंचीं.
डायरेक्टर फराह खान भी राखी सावंत की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचीं.
बिग बॉस में नजर आए शिल्पा शेट्टी के मुंह बोले भाई राजीव अदातिया भी यहां नजर आए.
पिछले काफी समय से राखी सावंत की मां जया कैंसर से लड़ाई लड़ रही थीं.
हाल ही में उनके ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होने के बारे में भी राखी को पता चला था.
मां के अंतिम संस्कार में
राखी के साथ उनके भाई और पति आदिल दुर्रानी भी थे.
ये भी देखें
हरियाणा के छोरे की दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर शेफाली, TV पर मिला प्रपोजल, रिश्ता पक्का?
धुरंधर 2 में नहीं दिखेंगी गोरी मेम, शो 'भाभीजी...' में करेंगी कमबैक? बोलीं- मेरे पति...
सालों से लिव-इन में 53 का हीरो, 15 साल छोटी GF संग हुआ रोमांटिक, बिन शादी बना था पिता
'इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी', पैपराजी का कमेंट सुन गुस्सा हुईं फरहाना, दे डाली वॉर्निंग