29 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: योगेन शाह
राखी सावंत ने मां को दी अंतिम विदाई, फराह खान संग पहुंचे सेलेब्स
टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपनी मां जया को खो दिया है. वो कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं.
नहीं रहीं राखी सावंत की मां
अब राखी की मां के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आ गई हैं. मां को अंतिम विदाई देते हुए एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोईं.
जया भेड़ा को अंतिम विदाई देने के लिए राखी सावंत के रिश्तेदार आए थे.
यहां एक्ट्रेस रश्मि देसाई, राखी सावंत को दिलासा देने पहुंचीं.
डायरेक्टर फराह खान भी राखी सावंत की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचीं.
बिग बॉस में नजर आए शिल्पा शेट्टी के मुंह बोले भाई राजीव अदातिया भी यहां नजर आए.
पिछले काफी समय से राखी सावंत की मां जया कैंसर से लड़ाई लड़ रही थीं.
हाल ही में उनके ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होने के बारे में भी राखी को पता चला था.
मां के अंतिम संस्कार में
राखी के साथ उनके भाई और पति आदिल दुर्रानी भी थे.
ये भी देखें
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
उमराह करने गई मशहूर एक्ट्रेस, दर्द में चलना हुआ मुश्किल, बोली- अब मैं...
'अतीत में जो किया, उसके लिए शर्म नहीं', हेटर्स को सनी लियोनी का जवाब, बोलीं- पछतावा...
सालों तक TV से गायब रहे ये सितारे, 2025 में हुई धमाकेदार वापसी