4 Oct 2025
Photo: Screengrab
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल को ढींगे हांकते हुए पूरा देश देख रहा है. तान्या की अमीरी, उनके बॉडीगार्ड और पापा के ढेरों बिजनेस का बखान सबने सुना है.
Photo: Screengrab
तान्या की बातें अब रानी सावंत तक पहुंच गई हैं. हाल ही में राखी, एक्ट्रेस अविका गौर की शादी के लिए 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर पहुंची थीं. यहां उन्होंने तान्या के बारे में बात की.
Photo: Instagram/@rakhisawant2511
राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी संपत्ति के बारे में बात कर रही हैं. राखी कह रही हैं कि बुर्ज खलीफा में उनके 5-6 फ्लैट हैं. दुबई में उनके विला हैं.
Photo: Instagram/@vanshikakeedits
वो आगे कहती हैं, 'बकलावा-हकलावा, मैं सुबह नाश्ते में खाती हूं. खजूर, कीवी से मैं नहाती हूं. सोने-चांदी के तारों वाली साड़ियां पहनती हूं. हीरो-जवाहरात हैं.'
Photo: Instagram/@rakhisawant2511
राखी सावंत ने कहा, '200 बॉडीगार्ड हैं मेरे पास. घर मेरा इतना बड़ा है कि बाथरूम भी साइकिल में जाना पड़ता है. तान्या, तुम इतनी-सी हो. और मैं इतनी हूं.'
Photo: Screengrab
राखी की बातों को सुनकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये आइकॉनिक हैं.' दूसरे ने लिखा, 'मुझे राखी से दोस्ती करनी है.' एक और ने लिखा, 'अरे राखी दीदी.'
Photo: Instagram/@rakhisawant2511
बीते कई महीनों से राखी सावंत गायब थीं. उन्होंने पैपराजी से बातचीत में कहा कि वो मां के निधन के बाद दूखी थीं और मेडिसे से छिप रही थीं.
Photo: Instagram/@rakhisawant2fans