1 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
मुझे मार क्यों नहीं देते? बीच सड़क पर रोते दिखीं राखी सावंत, हुआ क्या?
राखी का शॉकिंग कुलासा
एक दुख से राखी सावंत बाहर नहीं आ पाती हैं कि दूसरा सामने आकर खड़ा हो जाता है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
पहले मां जया सावंत का निधन हुआ और अब शौहर आदिल दुर्रानी संग इनका निकाह खतरे में आ गया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
राखी ने मीडिया संग बात करते हुए कहा कि किसी को मेरी जिंदगी में आग लगाकर क्या मिलता है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
'मैं बहुत डिस्टर्ब हूं. कोई मुझे मार क्यों नहीं देता है.'
सोर्स- इंस्टाग्राम
'मेरी शादी खतरे में है. मुझे मेरी शादी बचानी है. शादी कोई मजाक नहीं होता.'
सोर्स- इंस्टाग्राम
मीडिया के सामने हाथ जोड़कर राखी ने कहा कि मुझपर अब जुल्म बंद कर दो.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हालांकि, फैन्स ने जब राखी का यह वीडियो देखा तो उनका रिएक्शन काफी हैरान कर देने वाला नजर आया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक फैन ने लिखा कि अभी तो इसकी मां का निधन हुआ है और इसने इतना जल्दी फिर से ड्रामा शुरू कर दिया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक और फैन ने लिखा कि इसका नाम 'ड्रामा क्वीन' ठीक रखा है. कम से कम मां के निधन से बाहर तो आ जाती, इसके बाद ये नाटक करती.
सोर्स- इंस्टाग्राम
देखा जाए तो राखी को कुछ लोगों ने सपोर्ट भी किया और उनसे पूरा माजरा पूछा.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अब राखी पूरी बात मीडिया को बताती हैं या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
प्रियंका को भूखा-प्यासा नहीं देख पाए थे निक, प्लेन से ले गए बादलों के पार... खुलवाया व्रत
सालों तक TV से गायब रहे ये सितारे, 2025 में हुई धमाकेदार वापसी
डिप्रेशन में बीते 2 साल, हिम्मत हार चुकी थी एक्ट्रेस, बुरे वक्त को याद कर हुई इमोशनल
अचानक ब्रेक हुआ वॉटर बैग, डिलीवरी से पहले दर्द में तड़पीं भारती, रोता देख पति बोले- 10 घंटे...