23 OCT 2025
Photo: Screengrab
ड्रामा क्वीन राखी सावंत दुबई से इंडिया लौटकर इंडस्ट्री में कमबैक कर चुकी हैं. हाल ही में उनका नया गाना 'जरूरत' रिलीज हुआ है.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
गाने में राखी सावंत के साथ शाबाज खान नजर आ रहे हैं. इसे सिंगर सैफ अली ने गाया है. रोमांटिक मेलोडी को लोगों का प्यार मिल रहा है.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
सॉन्ग में राखी का बोल्ड अंदाज देख फैंस के होश उड़ गए हैं. वो शाबाज संग इंटीमेट होती दिखीं. उन्होंने लिपलॉक भी किया है.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी का ग्लैमरस लुक वीडियो में दिखाया गया है. दोनों के रोमांटिक सीन्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. राखी के किलर अंदाज पर फैंस मर मिटे हैं.
Photo: Screengrab
राखी और शाबाज के किसिंग सीन्स चर्चा का विषय बने हुए हैं. यूजर्स ने राखी की वापसी पर खुशी जताई है. वो राखी के गाने की तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Screengrab
राखी की फिटनेस ने भी यूजर्स को हैरान किया है. वो स्लिम लुक में दिख रही हैं. यूजर्स का कहना 46 की उम्र में राखी का इतना ग्लैमरस दिखना काबिलेतारीफ है.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
ड्रामा क्वीन राखी का हर अंदाज फैंस को पसंद आता है. वो पिछले कई महीनों से दुबई में थीं. वहां रहकर भी वो ऑडियंस को एंटरटेन कर रही थीं.
Photo: Screengrab