(Source: Instagram)
8 Feb, 2023
राखी को पीटता था आदिल-शरीर पर दिखे जख्म, सड़क पर बेहोश होकर गिरीं, लोगों ने यूं संभाला
सड़क पर बेहोश हुईं राखी
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की जिंदगी की परेशानियां कम ही नहीं हो रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर मार-पीट करने के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
राखी की शिकायत के बाद पुलिस ने आदिल को हिरासत में ले लिया. राखी अब आदिल से तलाक लेना चाहती हैं.
वहीं, बीती रात राखी ने पैपराजी से बात करते हुए कहा कि आदिल उन्हें कई महीनों से मार रहा है, टॉर्चर कर रहा है.
राखी ने आदिल पर आरोप लगाए हैं कि उसका दूसरी लड़कियों के साथ अफेयर चल रहा है. वो कई लड़कियों के साथ सोता है.
पैपराजी से आदिल के बारे में बात करते हुए राखी को चक्कर आ गया. वो सड़क पर ही गिर गईं.
(Video Credit: Viral Bhayani)
राखी को लोगों ने किसी तरह संभालकर गाड़ी में बैठाया. वो काफी बेसुध हालत में दिखीं.
वहीं, राखी के भाई ने पैपराजी से बात करते हुए एक्ट्रेस के शरीर पर चोट के निशान दिखाए.
(Video Credit: Viral Bhayani)
उन्होंने दावा किया है कि राखी की बॉडी पर पड़े जख्मों के निशान आदिल के मारने की वजह से हुए हैं. आदिल राखी को बेरहमी से पीटता था.
ये भी देखें
बेटी संग कियारा का पहला क्रिसमस, क्यूट ड्रेस में बनाया Santa, फोटो वायरल
T Series ने बिना बताए गाने से निकाला, सुनकर खूब रोई एक्ट्रेस, बोली- जो हुआ वो...
'चार बेटियां हैं बोझ की तरह', मां बाप को पड़े ताने, सिंगर ने शोहरत से दिया जवाब
हीरोइन बनकर बदली मोनालिसा, फिल्म में दिखेगा ग्लैमरस अवतार? डायरेक्टर बोला- हदें पार...