'पैसे देकर करवाई कंट्रोवर्सी, रचा ढोंग', राखी सावंत ने खोली मनीषा रानी की पोल, चौंके लोग

15 DEC 2025

Photo: Instagram @rakhisawant2511 @manisharani002

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो बिना डरे या झिझके खुलकर अपनी बात दुनिया के सामने रखती हैं. 

मनीषा रानी की खुली पोल?

Photo: Instagram @rakhisawant2511

राखी ने अब बिग बॉस ओटीटी फेम और एक्ट्रेस मनीषा रानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

दरअसल, कुछ वक्त पहले राखी सावंत, मनीषा रानी के यूट्यूब शो में नजर आई थीं, जिसके बाद खबरें आईं कि दोनों की लड़ाई हो गई है. फैंस को इस खबर से झटका लगा था. 

Photo: Instagram @rakhisawant2511

अब राखी ने खुद मनीषा संग लड़ाई का सच बताया है. एक पॉडकास्ट में राखी से पूछा गया कि मनीषा संग उनकी लड़ाई क्यों हुई थी?

Photo: Instagram @manisharani002

इसपर राखी ने जवाब दिया- सच बताऊं तो उन्होंने अपने यूट्यूब का ब्रांड लॉन्च करने के लिए मुझे इतने पैसे दिए थे. 

Photo: Instagram @rakhisawant2511

'वो सब प्लानिंग थी. पोस्टर पीछे लगा दिया और कहा मनीषा रानी नहीं आएगी. तुम गुस्सा हो जाना. साफ शब्दों में कहूं तो कंट्रोवर्सी क्रिएट करनी थी.'  

Photo: Instagram @rakhisawant2511

 'हमारा कोई झगड़ा नहीं हुआ था. वो बहुत अच्छी लड़की है. उनका यूट्यूब शो चल जाए इसलिए वो कंट्रोवर्सी जानबूझकर की गई थी.' 

Photo: Instagram @rakhisawant2511

'मैं कंट्रोवर्सी क्वीन हूं. तभी तो मैंने डायलॉग मारे थे. बाद में जब मैं गई तो मनीषा ने बोला हम चाह रहे थे कि आप गुस्सा हो जाओ मीडिया के सामने तो मेरा नाम हो जाएगा. मेरे शो का नाम हो जाएगा.' 

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा रानी को लेकर राखी सावंत का बड़ा खुलासा सुनकर फैंस शॉक्ड हो गए हैं. लोग मनीषा को ट्रोल करने लगे हैं. 

Photo: Instagram @manisharani002

एक यूजर ने लिखा- मनीषा रानी एक्सपोज हो गई. दूसरे ने लिखा- राखी ने मनीषा की पोल खोल दी.

Photo: Instagram @manisharani002

हालांकि, मनीषा के फैंस उनके सपोर्ट में सामने आकर उन्हें डिफेंड कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि राखी झूठ बोल रही हैं. अब सच क्या है ये तो खुद मनीषा रानी ही बता सकती हैं. 

Photo: Instagram @manisharani002