मशहूर एक्ट्रेस ने रखा 'भाड़े का पति', बदले में मिले करोड़ों, बोली- खर्चे पूरे कहां से करती?

9 Nov 2025

Photo: Instagram @rakhisawant2511

राखी सावंत को एंटरटेनमेंट क्वीन कहा जाता है. जो वो कर सकती हैं, वो कोई और नहीं कर सकता. कुछ ही दिनों पहले राखी दुबई से वापस लौटी हैं.

राखी का शॉकिंग खुलासा

Photo: Instagram @rakhisawant2511

आदिल खान दुर्रानी के साथ राखी का तलाक भी फाइनल हुआ है. राखी की चर्चा हर जगह होनी शुरू हो चुकी है. हाल ही में राखी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किए.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

स्ट्रगल इस हद तक थे कि उन्हें एक समय पर 'भाड़े का पति' तक रखना पड़ा. राखी ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मेरे रिलेशन किसी से नहीं रहे. 

Photo: Instagram @rakhisawant2511

रितेश सिंह कहते हैं शादी-शादी. रितेश को तो मैं भाड़े का पति बनाकर बिग बॉस में लेकर गई थी. क्योंकि उसने मुझे 3 करोड़ रुपये दिए थे.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

कोरोना के टाइम पर कंगाल हो गए थे सब लोग. मेरा बैंक अकाउंट खाली था. काम-धंधा नहीं था 3 साल तक. मेरी मां कैंसर पीड़ित, हॉस्पिटल में.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

मेरे भाई, मेरी बहन, घर में बैठे हैं. किसी के घर में खाना नहीं. पैसा नहीं. मेरे सिर पर लोन. कहा गया कि लोन माफ करो, बाद में दे देना. पर ये लोन वाले थोड़ी न सुनते हैं. 

Photo: Instagram @rakhisawant2511

तो मैं एक ऐप पर थी, जहां रितेश मुझे मिले. वहां पर रितेश जी ने मुझे 2-3 करोड़ भेजे. इससे मेरा लोन खत्म हुआ, मां का इलाज हो सका. भाई-बहन की जिम्मेदारी पूरी की. ये पूरे 3 साल मैंने खर्चा संभाला. 

Photo: Instagram @rakhisawant2511