आदिल से तलाक के बाद किसके साथ उमराह करने पहुंचीं राखी? तस्वीरें वायरल

28 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत ने वादा किया था कि वो उमराह करने जाएंगी, और अब वो मक्का पहुंच गई हैं. यहां से राखी की तस्वीरें सामने आई हैं.

राखी ने किया उमराह

उमराह के लिए जाते हुए राखी सावंत का वीडियो सामने आया था. इसमें वो हिजाब बांधे दिखी थीं. अब एक्ट्रेस की मक्का मदीना से तस्वीरें सामने आ गई हैं.

तस्वीरों में राखी सफेद बुर्का पहने हैं. उनके साथ एक शख्स को खड़े हुए भी देखा जा सकता है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि शौहर आदिल से तलाक के बाद आखिर राखी किसके साथ उमराह करने पहुंची हैं.

असल में तस्वीरों में नजर आ रहे शख्स राखी के मुंह बोले भाई वाहिद अली खान हैं. वाहिद ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'किया हुआ वादा निभाया. अल्लाह तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी करें फातिमा.'

राखी सावंत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फैंस एक्ट्रेस को खूब दुआएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इतनी खुशी हो रही है कि मैं बता नहीं सकती. राखी मुबारक हो तुम्हें उमराह.' 

वहीं कुछ यूजर्स राखी से सवाल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा, 'आप सही में उमराह करने गई हैं या ये दिखावा है.' दूसरे ने लिखा, 'अब ये आकर वापस वैसी ही हो जाएगी.'

कई फैंस दुआ कर रहे हैं कि राखी सावंत आगे भी नेक रास्ते पर चलें और उनका उमराह कुबूल हो. एक्ट्रेस खुद भी उमराह कर बेहद खुश हैं.

राखी सावंत ने अपने एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी से रिश्ते के चलते इस्लाम अपनाया था. उन्होंने इस साल रमजान के दौरान रोज़े भी रखे थे. तब उन्हें पहली बार बुर्का पहने देखा गया था.

Read Next