19 Jan, 2023
PC: Instagram
7 दिन-7 दर्द, राखी सावंत की जिंदगी से क्यों कम नहीं हो रहे गम!
मुश्किलों में राखी सावंत
हर नए दिन के साथ राखी सावंत की जिंदगी में एक नया भूचाल आ जाता है. राखी की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
बीते 7-8 दिनों में राखी की जिंदगी में 7 बड़ी मुश्किलों ने दस्तक दे डाली है. भला ऐसा होता है क्या?
1. राखी अपनी मां की बीमारी की वजह से काफी परेशान हैं. एक्ट्रेस की मां को कैंसर के बाद ब्रेन ट्यूमर हुआ है. उनका इलाज चल रहा है.
2. 11 जनवरी को राखी सावंत ने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर करके अपने निकाह की अनाउंसमेंट की. राखी ने रो-रोकर बताया कि आदिल उन्हें धोखा दे रहा है.
3. राखी की जिंदगी में फिर से भूचाल आ गया, क्योंकि आदिल ने एक्ट्रेस संग अपनी शादी मानने से ही इनकार कर दिया था.
4. इसके अगले दिन सलमान खान की फटकार मिलने के बाद आदिल ने राखी संग अपने निकाह को कुबूल कर लिया.
5. आदिल के शादी एक्सेप्ट करते ही राखी का लुक बदल गया. वे हिजाब में नजर आईं. राखी को हिजाब में देखकर लोग दंग रह गए.
6. इसके अगले दिन खबर आई कि राखी की प्रेग्नेंट थीं. लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया है.
7. लेकिन मिसकैरेज की खबर सामने आने के अगले दिन ही आदिल ने इसे फेक बताया.
8. फिर अगले दिन यानी आज राखी सावंत को मानहानि के केस में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है.
ये भी देखें
मालती ने बचपन में झेला वायलेंस, 'पेरेंट्स ने मारा, ट्रॉमा का असर है आजतक'
6 महीने की 'राजकुमारी' का अन्नप्राशन, बंगाली लुक में दिखी लाडली, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक
700 करोड़ के पार 'धुरंधर', सक्सेस के बीच पत्नी संग वेकेशन पर रणवीर, चहकती दिखीं दीपिका
शाहरुख खान की फिल्म की वजह से टली मुन्ना भाई पार्ट 3! अरशद वारसी ने किया खुलासा