11 DEC 2025
Photo: Instagram @rakhisawant2511
ड्रामा क्वीन राखी सावंत के क्या ही कहने. वो जो भी करती हैं और जो भी बोलती हैं, वायरल हो जाता है. वो सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
हाल ही में राखी ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में कई खुलासे किए. एक्ट्रेस ने यहां पर मीका संग अपनी किसिंग कंट्रोवर्सी पर सेंसेशनल बात कही.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी का मानना है कि उनके kiss करने के बाद मीका की आवाज और भी सुरीली हुई है. पहले उनके गले में आवाज नहीं थी.
Photo: Instagram @mikasingh
राखी ने कहा- मीका पाजी बुरा मत मानना. सच तो आप जानते हो. उनके गले में आवाज नहीं थी. जिस दिन उन्होंने मुझे kiss किया, उनकी आवाज सुरीली हो गई.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी ने मीका के सिंगिंग स्टाइल की नकल की. उन्होंने बताया कैसे मीका पहले लाउड म्यूजिक गाते थे. लेकिन kiss करने के बाद वो सुरीले सॉन्ग गाने लगे.
Photo: Instagram @mikasingh
मालूम हो, 2006 में मीका ने अपनी बर्थडे पार्टी में राखी को जबरन kiss कर दिया था. इसके फोटो और वीडियो तेजी से तब वायरल हुए थे.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी ने मीका के खिलााफ केस भी किया था. दोनों का झगड़ा काफी लंबा चला था. 17 साल बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनका केस खारिज किया था.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
आज राखी और मीका दोस्त बन चुके हैं. उन्होंने पुरानी कड़वाहट को भुला दिया है. मीका का कहना है उन्होंने गलती से राखी को kiss कर दी थी.
Photo: Instagram @mikasingh