'मेरी Kiss के बाद सुरीली हुई मीका की आवाज', बोलीं राखी सावंत, सिंगर की उतारी नकल

11 DEC 2025

Photo: Instagram @rakhisawant2511

ड्रामा क्वीन राखी सावंत के क्या ही कहने. वो जो भी करती हैं और जो भी बोलती हैं, वायरल हो जाता है. वो सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं.

मीका पर राखी का कमेंट

Photo: Instagram @rakhisawant2511

हाल ही में राखी ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में कई खुलासे किए. एक्ट्रेस ने यहां पर मीका संग अपनी किसिंग कंट्रोवर्सी पर सेंसेशनल बात कही.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

राखी का मानना है कि उनके kiss करने के बाद मीका की आवाज और भी सुरीली हुई है. पहले उनके गले में आवाज नहीं थी.

Photo: Instagram @mikasingh

राखी ने कहा- मीका पाजी बुरा मत मानना. सच तो आप जानते हो. उनके गले में आवाज नहीं थी. जिस दिन उन्होंने मुझे kiss किया, उनकी आवाज सुरीली हो गई.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

राखी ने मीका के सिंगिंग स्टाइल की नकल की. उन्होंने बताया कैसे मीका पहले लाउड म्यूजिक गाते थे. लेकिन kiss करने के बाद वो सुरीले सॉन्ग गाने लगे.

Photo: Instagram @mikasingh

मालूम हो, 2006 में मीका ने अपनी बर्थडे पार्टी में राखी को जबरन kiss कर दिया था. इसके फोटो और वीडियो तेजी से तब वायरल हुए थे.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

राखी ने मीका के खिलााफ केस भी किया था. दोनों का झगड़ा काफी लंबा चला था. 17 साल बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनका केस खारिज किया था.

Photo: Instagram @rakhisawant2511

आज राखी और मीका दोस्त बन चुके हैं. उन्होंने पुरानी कड़वाहट को भुला दिया है. मीका का कहना है उन्होंने गलती से राखी को kiss कर दी थी.

Photo: Instagram @mikasingh