25 OCT 2025
Photo: Instagram @rakhisawant2511
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत करीब 3 साल बाद दुबई से मुंबई लौटी हैं. इंडिया आते ही उन्होंने अपना जादू बिखेरना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने मुश्किल दिनों को भी याद किया.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
हाल ही में Zoom संग बातचीत में राखी ने अपना दर्द बयां किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके यूटेरस (गर्भाशय) में सिस्ट थी, जिसे सर्जरी से निकालना पड़ा है. इस फेज ने उन्हें तोड़ दिया था.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
46 साल की राखी ने मुश्किल दौर पर बात करते हुए कहा- इतना बड़ा सिस्ट निकला था मुझे. डॉक्टर ने बोला कि अगर आप मां बनीं तो आप मर जाओगी.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
'डॉक्टर ने बताया कि इतना बड़ा सिस्ट निकला था. मुझे मालूम ही नहीं था. मां तो नहीं बन सकती मैं. लेकिन अगर खुदा ने चाहा तो कुछ भी हो सकता है.'
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी ने कहा कि इतना सब होने के बाद भी उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है. एक्ट्रेस बोलीं- अडोप्ट करेंगे ना...सरोगेट करेंगे.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी ने आगे बताया- डॉक्टर ने मुझसे साइन करवाए थे और बताया था कि आपके इतना बड़ा सिस्ट है, अंदर फाइब्रॉयड है...इसको निकाल दें तो आप मां नहीं बन पाएंगी.
Photo: Screengrab
'मुझे तो कुछ समझ नहीं आ रहा था. मैंने बस कहा कि इसे निकालो जल्दी से.' राहत की बात ये है कि राखी अब बिल्कुल ठीक हैं. हाल ही में उनका गाना भी रिलीज हुआ है.
Photo: Screengrab