बुर्के के नीचे बिकिनी पहन ऑडिशन देने पहुंची थीं राखी, फराह के उड़े होश, Video

23 Oct 2025

Photo: Instagram/@rakhisawant2511

राखी सावंत, 'बिग बॉस' में धमाल मचाने के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में जलवा दिखा चुकी हैं. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं न' में काम किया था.

राखी ने उड़ाए सबके होश

Photo: Instagram/@rakhisawant2511

राखी सावंत ने 'मैं हूं न' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्हें काम कैसे मिला, इसपर डायरेक्टर फराह खान ने बात की है. उन्होंने बताया कि ऑडिशन पर राखी ने सबको हिला दिया था.

Photo: Instagram/@rakhisawant2511

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा संग बातचीत में फराह खान ने बताया था कि राखी सावंत से पहले मिनी ke रोल में किसी और एक्ट्रेस को लिया गया था. उसके नखरे देखने के बाद एक्ट्रेस को राखी से रिप्लेस किया गया.

Photo: Instagram/@farahkhankunder

फराह ने बताया था कि ऑडिशन के लिए राखी सावंत बुर्का पहनकर आई थीं. उन्होंने कहा कि राखी से पूछा गया कि उन्हें पता है न कि किरदार एक बोल्ड लड़की का है. इसपर उन्होंने कहा था कैमरा ऑन करो बस.

Photo: Instagram/@queenrakhisawant

डायरेक्टर ने आगे कहा कि राखी ने बुर्के के नीच बिकिनी पहनी थी. ऐसे में जैसे ही उन्होंने कैमरा के सामने बुर्का उतारा सभी चक्कर खा गए. फराह के लिए भी ये शॉकिंग था.

Photo: Screengrab

फराह ने ये भी बताया कि राखी को दार्जिलिंग की ठंड में स्वेटर पहनना पड़ रहा था. वो छोटे कपड़े पहनकर ही घूम रही थीं. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें शाहरुख खान के पीछे खड़ा कर दिया जाए, वो उतने में भी खुश हैं.

Photo: Instagram/@rakhisawant2511

राखी सावंत की ये कहानी सुनकर फैंस बेहद खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, 'राखी की जर्नी बहुत लंबी रही है.' दूसरे ने लिखा, 'राखी बहुत मासूम हैं.' एक और ने लिखा, 'वो चालाक है. उन्होंने दुबई और मुंबई में बंगले खरीद लिए हैं.'

Photo: Instagram/@rakhisawant2511

फिल्म 'मैं हूं न' की बात करें तो इसमें शाहरुख खान और राखी सावंत के साथ जायद खान, अमृता राव और सुष्मिता सेन ने काम किया था. ये फिल्म हिट रही थी.

Photo: Instagram/@farahkhankunder