8 DEC 2025
Photo: Instagram @rakhisawant2511
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत जब से इंडिया लौटी हैं, तब से वो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी अब एक्टर पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शामिल हुईं. शो में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर बात की. उन्होंने अपनी टूटी शादियों का दर्द बयां किया.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
पारस ने राखी से पूछा- अभी क्या चल रहा है, अभी कोई है हसबैंड? इसपर राखी ने बिंदास होकर जवाब दिया- डिवोर्स हो चुका है.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी आगे अपना दर्द बयां करते हुए बोलीं- मैं अपना सिर फोड़ लूंगी. आत्महत्या कर लूंगी. पंखे से लटक जाऊंगी. मर जाऊंगी, जहर पी लूंगी. लेकिन शादी और प्यार कभी नहीं करूंगी.
Video: Instagram @_the_open_mic
राखी आगे बोलीं- मेरी मां मर गई, बाप मेरा मर गया. कोई ऐसा बंदा नहीं, जिसने मुझे नहीं सताया. चाहे मेरे फैमिली वाले हो.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
'कभी-कभी मुझे लगता है कि सबका ठेका मैंने ही ले रखा है. मैं रात-रात को उठकर दुआएं पढ़ती हूं.'
Photo: Instagram @rakhisawant2511
'बहुत इमोशनल हूं मैं. पर मैं वो रूप मेरा दिखाती नहीं हूं. लोगों को यहां पर बनावट चाहिए.'
Photo: Instagram @rakhisawant2511
राखी की बात करें तो उनकी दो शादियां टूट चुकी हैं. राखी ने दूसरे पति पर पैसे हड़पने और मारपीट करने के आरोप लगाए थे.
Photo: Instagram @rakhisawant2511