24 Dec 2025
Photo: Screengrab
रोशन परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है. ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन ने ऐश्वर्या सिंह की शादी कर ली है. 23 दिसंबर को ये विवाह सम्पन्न हुआ.
Photo: Yogen Shah
इस शादी से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. एक में ऋतिक रोशन को पगड़ी बांधे बारात में नाचते देखा गया था. अब उनके पिता चर्चा में आ गए हैं.
Photo: Yogen Shah
राकेश रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें उन्हें एक महिला से बहस करते देखा जा सकता है. देखकर लग रहा है कि महिला असल में किन्नर है.
Photo: Yogen Shah
वीडियो में राकेश रोशन, किन्नरों से घिरे हैं. सभी ने दूल्हे ईशान को पकड़ा हुआ है और जाने नहीं दे रहे. बातें सुनकर लगता है कि वो शादी का नेक मांग रहे हैं लेकिन राकेश इसके लिए राजी नहीं.
Photo: Instagram/@hrithikforlife
वीडियो जैसे आगे बढ़ती है आप राकेश को महिला को सब्र रखने का इशारा करते देखते हैं. मगर महिला नाराज हो चुकी है. ऐसे में राकेश, ईशान को निकालकर भेज देते हैं.
Photo: Yogen Shah
भतीजे ईशान रोशन की शादी के बाद राकेश ने उनकी वेडिंग फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्हें बधाई और आशीर्वाद दिया. 23 दिसंबर की शाम ईशान का वेडिंग रिसेप्शन हुआ.
Photo: Instagram/@rakesh_roshan9
यहां नए दूल्हा-दुल्हन ईशान और ऐश्वर्या रॉयल लुक में नजर आए. ईशान ने ब्लैक और ऐश्वर्या ने शैम्पेन कलर का आउटफिट पहना था.
Photo: Yogen Shah
इस पार्टी में ऋतिक रोशन ऑल ब्लैक लुक में कातिलाना लग रहे थे. उनके साथ उनके दोनों बेटे और गर्लफ्रेंड भी थीं. रोशन परिवार का जश्न देखने लायक था.
Photo: Yogen Shah