अनिरुद्धाचार्य से मिले राजपाल यादव, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, हुए भावुक

5 Dec 2025

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव हाल ही में वृंदावन पहुंचे. वृंदावन में एक्टर ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.

अनिरुद्धाचार्य से मिले राजपाल

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

राजपाल, अनिरुद्धाचार्य से मिलने उनके आश्रम पहुंचे थे. आश्रम पहुंचते ही एक्टर ने झुककर अनिरुद्धाचार्य के पैर छुए.

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

इसके बाद उन्होंने उनके साथ आश्रम का भ्रमण किया और वहां होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की. 

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

माथे पर तिलक लगाकर राजपाल यादव पूरा आश्रम घूमते दिखे. उन्होंने वहां रह रहे लोगों का हालचाल जाना.

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

राजपाल, अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में रह रहे लोगों से मिलकर इमोशनल हो गए. हमेशा सबको हंसाने वाले राजपाल यादव का इमोशनल साइड देखकर इनके फैन्स भी भावुक हो गए.

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

 कई लोग एक्टर के बड़प्पन की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में राजपाल यादव को देखकर दिल से खुशी हो रही है.

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

अनिरुद्धाचार्य से पहले राजपाल यादव, प्रेमानंद महाराज से भी मिले थे. प्रेमानंद महाराज से मिलकर उन्होंने खुद को श्रीकृष्ण का मित्र मनसुखा बताया. 

Video: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj