18 JAN 2026
Photo: Instagram @rajkummar_rao
बॉलीवुड के पावर कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा इन दिनों पेरेंटहुड जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं.
Photo: Instagram @rajkummar_rao
नवंबर 2025 में कपल ने नन्ही परी का वेलकम किया था. राजकुमार और पत्रलेखा ने 15 नवंबर को पोस्ट शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी थी.
Photo: Instagram @rajkummar_rao
अब करीब 2 महीने बाद राजकुमार-पत्रलेखा ने अपनी लिटिल प्रिंसेस की पहली झलक फैंस को दिखाई है. कपल ने बेटी के नन्हे हाथों को थामे हुए एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
Photo: Instagram @rajkummar_rao
हालांकि, राजकुमार और पत्रलेखा ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. मगर पहली झलक के साथ उन्होंने अपनी लाडली के नाम का खुलासा कर दिया है.
Photo: Instagram @rajkummar_rao
राजकुमार और पत्रलेखा ने अपनी बेटी का नाम 'पार्वती पॉल राव' रखा है.
Photo: Instagram @rajkummar_rao
कपल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हाथ जोड़कर और भरे हुए दिल के साथ हम अपनी सबसे बड़ी ब्लेसिंग्स से आपको मिलाते हैं. पार्वती पॉल राव...
Photo: Instagram @rajkummar_rao
राजकुमार और पत्रलेखा की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं. कपल की नन्ही बेटी को सभी ढेरों ब्लेसिंग्स भी दे रहे हैं.
Photo: Instagram @rajkummar_rao
राजकुमार ने साल 2021 में पत्रलेखा संग शादी रचाई थी. अब दोनों पेरेंट क्लब में भी शामिल हो चुके हैं. बेटी संग वो खुशहाल लाइफ जी रहे हैं.
Photo: Instagram @rajkummar_rao