27 AUG 2025
Photo: Instagram @rajeevsen9
एक्स कपल राजीव सेन और चारु असोपा का रिश्ता एक बार फिर लाइमलाइट में है. तलाक के बाद भी दोनों के रिश्ते अक्सर उलझे हुए रहे हैं.
Photo: Instagram @rajeevsen9
बीते दिनों जब चारु मुंबई छोड़कर बीकानेर शिफ्ट हुई थीं. तब एक्स कपल ने पब्लिकली एक-दूसरे पर निशाना साधा था. लेकिन अब सबको हैरान करते हुए वो साथ आए हैं.
Photo: Instagram @rajeevsen9
राजीव बेटी जियाना से मिलने के लिए बीकानेर आए हैं. उन्होंने व्लॉग में इसकी झलक दिखाई है. राजीव के साथ उनकी मां भी पोती से मिलने आई हैं.
Photo: Instagram @rajeevsen9
करीबन 7 महीने बाद राजीव अपनी बेटी से मिले हैं. जियाना से मिलकर राजीव और उनकी मां की खुशी का ठिकाना नहीं था. वे इमोशनल भी नजर आए.
Photo: Instagram @rajeevsen9
एक्टर ने इंस्टा पर बेटी से मुलाकात की क्यूट तस्वीरें पोस्ट की हैं. वो जियाना संग कैंडिड पोज देते दिखे. बाप-बेटी बेहद हैप्पी नजर आए.
Photo: Instagram @rajeevsen9
तस्वीरें पोस्ट करते हुए राजीव ने जियाना को अपनी प्रिंसेस बताया. इन फोटोज में चारु नजर नहीं आती हैं. वो राजीव के व्लॉग में दिखी हैं.
Photo: Instagram @rajeevsen9
राजीव और चारु ने साथ में गणपति बाप्पा का घर में स्वागत किया. दोनों फैमिली संग बाप्पा को लेने गए. फिर ढोल के साथ बाप्पा का स्वागत उन्होंने किया.
Photo: Instagram @asopacharu
चारु, राजीव और जियाना ने साथ में डांस किया. उनकी बेटी पेरेंट्स को साथ देख खुश दिखी. राजीव ने इन पलों को मेमोरेबल बताया.
Photo: Screengrab
राजीव का बेटी के लिए प्यार देख फैंस ने उन्हें लविंग फादर बताया है. कुछ लोगों ने कपल को फिर से साथ आने को कहा. वहीं कई लोग उन्हें ड्रामेबाज बुलाते दिखे.
Photo: Instagram @rajeevsen9
राजीव और चारु ने 2019 में शादी की थी. 2023 में उनका बुरे नोट पर तलाक हुआ था. एक्स कपल की एक बेटी है. जिसे दोनों बेशुमार प्यार करते हैं.
Photo: Instagram @asopacharu