ओरी ने लता मंगेशकर-फाल्गुनी पाठक पर किया कमेंट, भड़के राजीव अदातिया, बोले- अनपढ़...

10 Oct 2025

Photo: Instagram @orry

'बिग बॉस 15' फेम मॉडल राजीव अदातिया ने हाल ही में सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवत्रामणि यानी ओरी को लेकर अपनी नाराजगी जताई है.

राजीव अदातिया की नाराजगी

Photo: Instagram @rajivadatia

राजीव ने ओरी के उस वीडियो पर सवाल उठाए हैं जिसमें वो लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर और गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं. ओरी के कमेंट्स को राजीव ने गलत बताया है.

Photo: Instagram @orry

दरअसल, ओरी ने अपने यूट्यूब व्लॉग में गरबा नाइट्स का मजा उठाया जहां फाल्गुनी पाठक शामिल थीं. उन्होंने सिंगर को 'फाल्गुनी पीकॉक' बुलाकर उनके नाम का मजाक उड़ाया था.

Photo: Screengrab

इसके अलावा ओरी ने लता मंगेशकर को भी लता मंगेश्वरी बुलाकर उनका मजाक उड़ाया जिससे राजीव बिल्कुल खुश नहीं दिखे. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर सोशल मीडिया सेंसेशन की क्लास लगाई.

Photo: Instagram @rajivadatia

राजीव ने कहा, 'मैं हैरान हूं, मुझे ठेस भी पहुंची है. और मुझे लगता है कि अनपढ़ लोग ऐसी बातें करते हैं. ये बात सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा है. ये मुझे बहुत लग चीज लगी. लता जी हमारे परिवार का हिस्सा थीं. वो मेरी लिए गॉड-मदर थीं.'

Video: Instagram @rajivadatia

'उन्होंने मुझे अपने बेटे जैसा माना. उन्हें लता मंगेश्वरी बुलाना, उनका वो वीडियो लगाना कि ऐसा नहीं है. फाल्गुनी पाठक को फाल्गुनी पीकॉक बुलाना, ये सब फनी नहीं है. लता मंगेशकर भारत रत्न हैं. जिसे पाने के लिए आपको उस स्तर पर पहुंचना पड़ता है.'

Photo: Instagram @lata_mangeshkar_fans

'वहीं लता मंगेशकर इंडिया की पहली सिंगर हैं जो लंदन के रॉयल एल्बर्ट हॉल में गई थीं और उन्होंने सभी इंडियन सिंगर्स के लिए विदेश में कॉन्सर्ट करने के रास्ते खोले थे. उन्होंने बॉलीवुड के कई गाने गए हैं.'

Photo: Instagram @lata_mangeshkar_fans

राजीव ने आगे ओरी द्वारा लता मंगेशकर और फाल्गुनी पाठक को लेकर किए कमेंट्स पर कहा कि दोनों लेजेंड्स हैं. उन्होंने उस मुकाम पर आने के लिए बहुत मेहनत की है. राजीव ने ये भी कहा कि लोगों को इन लेजेंड्स के बारे में पता होना चाहिए.

Photo: Instagram @falgunipathak12

राजीव का कहना है कि लोग लेजेंड्स को लेकर ऐसे कमेंट्स करके आसानी से छूट जाते हैं, वो भी सिर्फ कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए. उन्होंने अंत में कहा, 'कॉमेडी और नीचा दिखाने के बीच एक बारीक लाइन होती है.'

Photo: Instagram @rajivadatia