रजनीकांत ने मांगी माफी, जैकी श्रॉफ के छलक पड़े आंसू, एक्टर ने बताई वजह

6 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रजनीकांत की नई फिल्म जेलर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में नजर आएंगे. 

जैकी के छलके आंसू

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जैकी ने हाल ही में सेट से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे रजनीकांत की वजह से वो रो पड़े थे. 

जैकी बोले- मुझे लगता है कि किसी पुराने कलीग के साथ फिर से काम करना बहुत अच्छा होता है. रजनी गारू लंबे समय से मेरे दोस्त रहे हैं. 

वह मेरी शादी का भी हिस्सा रहे थे, वो एक ऐसा पल है जिसे मैं जीवनभर याद रखूंगा. क्योंकि मेरी शादी में केवल कुछ ही मेहमान थे और वो उनमें से एक थे. इसलिए जब जेलर का अवसर मेरे पास आया, तो मैंने बिना सोचे समझे हां कर दिया था. 

जैकी आगे बोले- मुझे याद है कि उन्होंने उस दिन की शूटिंग पूरी कर ली थी और अपने घर के लिए निकल रहे थे. मुझे अभी भी कुछ सीन शूट करने थे.

वह अपनी कार में बैठ गए थे, लेकिन उन्होंने वापस आने का फैसला सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि उन्होंने मुझे 'अलविदा' नहीं कहा था. वो आज भी उतने ही डाउन-टू-अर्थ हैं, जितने पहले थे.

जैकी ने बताया कि रजनीकांत ने आकर उनसे सॉरी कहा. वो बोले, 'मुझे खेद है कि मैं तुम्हें अलविदा कहना भूल गया. अगर आपको मेरी जरूरत है तो मैं यहीं रुकूंगा.'

मेरी आंखों में आंसू आ गए लेकिन मैंने अपनी भावनाओं पर काबू रखा. ऐसी फिल्म में काम करना बेहद खुशी की बात थी जिसमें वह लीड एक्टर हैं. मैंने एक गेस्ट अपीरियंस दिया है.

जैकी बोले- मैं उनके दिए सम्मान को कभी नहीं भूलूंगा. दोनों की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में राम्या कृष्णन और तमन्ना भाटिया भी लीड रोल में हैं.

Read Next