उदास चेहरा-नहीं किया मेकअप, 'बेचारी' दिखने के लिए सूट बेच रही थीं चारु? भड़का Ex हसबैंड

10 June 

Credit: Instagram

राजीव सेन और चारु असोपा का झगड़ा तलाक के बाद भी चल रहा है. दोनों एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते दिखते हैं.

राजीव-चारु में हुई तकरार

अपने नए व्लॉग में राजीव ने एक बार फिर चारु पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक्ट्रेस बेटी को उनके खिलाफ भड़काती हैं.

राजीव का ये भी कहना है कि चारु ने ऑनलाइन कपड़े बेचने का ड्रामा सिम्पेथी पाने के लिए किया था. ताकि वो बेचारी दिख सके.

राजीव ने कहा- कोई काम बड़ा छोटा नहीं होता. इसके लिए मुझे चारु पर गर्व है. मैंने उनका कपड़े बेचने का वाला वीडियो ध्यान से देखा था.

लेकिन मुझे ये अजीब लगा. वो अक्सर अच्छे से तैयार होती है. सभी वीडियो और रील में मेकअप करती है. लेकिन उस वीडियो में वैसा नहीं था.

बिना मेकअप और अच्छे कपड़ों में चारु को देख मैं हैरान था. मुझे लगा वो ऐसा क्यों कर रही है. ऐसे क्यों बिहेव कर रही है. मुझे ये सब सेटअप लगा.

शायद मैं गलत हूं लेकिन वीडियो देख आपको लगेगा कि वो कोई और बनने की कोशिश कर रही है. बेचारा बनना चाह रही है. दुखी दिख रही है.

ऐसा चारु के दूसरे वीडियो में नजर नहीं आता है. बेचारा दिखने की वजह शायद लोगों को इमोशनली इंवॉल्व करना था.

राजीव की बात का जवाब भी चारु ने दिया है. उनका कहना है वो वीडियो जल्दबाजी में शूट की गई थी. उनके पास बहुत काम होते हैं, बेटी को भी संभालना था, इसलिए वो मेकअप नहीं कर सकीं.