29 Aug 2025
Photo: Instagram @asopacharu
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस चारू असोपा सुर्खियों में आई हुई हैं. कुछ समय पहले ही चारू ने पति राजीव सेन के साथ तलाक लिया है.
Photo: Instagram @asopacharu
पर गणेश चतुर्थी एक साथ सेलिब्रेट करने के लिए राजीव, बिकानेर गए हुए हैं. चारु के घर रह रहे हैं. चारू ने अपने व्लॉग में राजीव के ग्रैंड वेलकम का वीडियो भी डाला था.
Photo: Instagram @asopacharu
टीका लगाकर, ढोल-ताशों के साथ चारू ने राजीव का नए घर 'घरौंदा' में उनका स्वागत किया. बेटी जियाना से भी मिलकर राजीव बहुत खुश हुए.
Photo: Instagram @asopacharu
सोशल मीडिया पर चारू और राजीव, दोनों ही एक-दूसरे के साथ फोटोज पोस्ट करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में दोनों ने एक वीडियो भी अपलोड किया.
Photo: Instagram @asopacharu
ये वैसे तो एक फैन पेज का है, लेकिन इसमें दोनों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- जब किस्मत यहां रोल अदा करे तो हम दोनों जब साथ होते हैं तो ही अच्छा होता है.
Photo: Instagram @asopacharu
चारू और राजीव दोनों ही इस लाइन को मानते हैं. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों ने बेटी की खातिर पैचअप तो नहीं कर लिया, वो भी तलाक के बाद.
Photo: Instagram @asopacharu
बता दें कि चारू, काफी समय से मुंबई नहीं गई हैं. बिकानेर में ही उन्होंने अपना घर बना लिया है. बेटी जियाना की परवरिश, चारू की मम्मी कर रही हैं.
Photo: Instagram @asopacharu