11 June 2025
Credit: Instagram
एक्स कपल राजीव सेन और चारु असोपा के बीच की लड़ाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है. तलाक के बाद भी दोनों एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
Credit: Credit name
चारु ने हाल ही में अपने यू्ट्यूब व्लॉग में एक्स हसबैंड राजीव सेन के लगाए आरोपों का जवाब दिया था. चारु वीडियो में अपनी मां और भाभी के साथ राजीव को लताड़ती नजर आई थीं. अब चारु की बातों का राजीव ने जवाब दिया है.
राजीव ने अपने व्लॉग में ये भी कहा कि उन्हें इस बात का डर था कि कहीं उनके पैसों का चारु गलत जगह इस्तेमाल न कर लें. वो चाहते थे कि उनका पैसा बेटी जियाना की पढ़ाई में इस्तेमाल हो.
राजीव की इस बात से यूजर्स का मानना है कि शायद वो एलिमनी के पैसों की बात कर रहे हैं, जो तलाक के वक्त उन्होंने चारु को दिए होंगे.
चारु को जवाब देते हुए राजीव बोले- मेरे बारे में गलत बोलना बंद करो. मेरे बारे में अगर एक भी बात शेयर की तो मैं उसका जवाब दूंगा. मुझे हमेशा इसी बात का डर था कि मेरे पैसों का सही इस्तेमाल होना जरूरी है.
पैसा सही जगह पर लगना चाहिए. जियाना की पढ़ाई पर पैसा लगना चाहिए. बाकी अगर बात आगे बढ़ानी है तो हम तैयार हैं. इसमें कंटेंट निकालना है तो जरूर निकालिए. अब फैसला थर्ड पार्टी करेगी.
राजीव आगे बोले- चारु ने मुझपर आरोप लगाया कि मैं प्रेग्नेंसी में उनके साथ नहीं था, लेकिन ये सच नहीं है. मैं पूरे टाइम उन्हीं के साथ था.
इस बात को साबित करने के लिए मेरे पास व्लॉग्स हैं. बल्कि वो खुद ही मुझसे दूर भाग रही थीं. ये मत कहो कि मैं 4 महीनों के लिए चला गया था. ये सच नहीं है.