16 June 2025
Credit: Instagram
राजीव खंडेलवाल एक समय पर टीवी टाउन के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार थे. राजीव को शो 'कहीं तो होगा' से घर-घर में पहचान मिली थी.
इसके बाद वो कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आए. लेकिन इंडस्ट्री में पहचान बनाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.
राजीव ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने कास्टिंग काउच का भी सामना किया. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने उस डरावने पल को याद किया.
Zoom को दिए इंटरव्यू में राजीव ने कास्टिंग काउच पर बात करते हुए कहा- जब मेरे साथ ये हुआ...मैंने तुरंत खड़े होकर उस शख्स से कहा था- सॉरी सर...मुझसे नहीं मिलेगा आपको.
अपने दिमाग में उस वक्त यही सोच रहा था कि क्या ये इंसान मेरी किस्मत का फैसला करने वाला है? मैंने खुद से कहा नहीं...मैं अपनी तकदीर खुद ही लिखूंगा.
अगर कोई मेरी जर्नी को सपोर्ट करने से इनकार कर देता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि मेरी कहानी नहीं लिखी जाएगी. मैंने कभी किसी को खुद की जिंदगी बनाने या बिगाड़ने की पावर नहीं दी.
राजीव ने सेक्सुअल हैरेसमेंट डील करने पर भी बात की. उन्होंने कहा- ये हैंडल करना आसान और मुश्किल दोनों ही है.
इसके बारे में आपको अवेयर रहने की जरूरत है. आपको ये पता होना चाहिए कि आप कौन हैं और आपके क्या संस्कार हैं.
मेरे करियर की शुरुआत से ही मुझे पता था कि मैं आगे बढ़ने के लिए कंप्रोमाइज नहीं करूंगा. मैं छोटी से छोटी चीज भी ईमानदारी से पाना चाहता हूं.