जब मह‍िला मंत्री ने सरेआम सपना चौधरी को किया बेइज्जत, गुस्से में छोड़ा इवेंट

2 Sep 2025

PHOTO: Instagram @itssapnachoudhary

कभी जरूरत के लिए डांस करने वाली सपना चौधरी आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. उनके गाने देश-विदेश में धूम मचाते हैं.

बेइज्जती बर्दाशत नहीं करतीं सपना 

PHOTO: Instagram @itssapnachoudhary

जल्द ही फैन्स को पर्दे पर उनकी बायोपिक देखने को मिलेगी. इससे पहले सपना ने उनके साथ हुई कुछ अजीबोगरीब घटनाओं पर बात की.

PHOTO: Instagram @itssapnachoudhary

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में हरियाणी क्वीन ने बताया कि एक बार एक महिला मंत्री ने मेरी बेइज्जती थी. ये घटना राजस्थान में हुई थी. होता है ये भी होता है.

PHOTO: Instagram @itssapnachoudhary

'जब पब्लिक जुटानी होती है, तो हर नेता को कलाकार की याद आती है. लेकिन वो नेता भूल जाता है कि कलाकार की इज्जत होती है. उसने ही ये भीड़ आपको दी है.'

PHOTO: Instagram @itssapnachoudhary

'मैं स्टेज पर थी महिला मंत्री के भाषण का टाइम आया. लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि सपना को बुलाओ... सपना को बुलाओ. शायद उन्हें इस चीज का बुरा लग गया.'

PHOTO: Instagram @itssapnachoudhary

'उन्होंने बहुत गंदे शब्दों में कहा कि ये क्या है. ये तो चली जाएगी 10 मिनट में. मैं हूं यहां. तुम्हारे लिए मैं काम करूंगी. होता है लड़कियों में ऐसा होता है.'

PHOTO: Instagram @itssapnachoudhary

'तो मुझे बहुत बुरा लगा कि जब पब्लिक जोड़नी हो तो सपना याद आती है. अब काम हो गया, तो बेइज्जती कर रही हैं.'

PHOTO: Instagram @itssapnachoudhary

'मैंने माइक लिया और कहा कि ये आपके लिए काम करेंगी. आप इनसे काम करवाओ. मैं बेइज्जती नहीं ले सकती. मैं स्टेज से उतरी और गाड़ी मैं बैठकर वहां से निकल गई.

Video: Instagram @itssapnachoudhary