3 Dec 2025
Photo: Screengrab
साउथ और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने बॉयफ्रेंड राज निदिमोरु से शादी कर ली है. इसके बारे में किसी को पता नहीं था.
Photo: Screengrab
फैन्स के साथ जब समांथा ने फोटोज शेयर कीं तो उन्हें समझ आया कि राज संग इनके रिश्ते की बातें सच थीं. अब दोनों शादीशुदा हैं.
Photo: Screengrab
सोशल मीडिया पर समांथा की मेहंदी की तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं. देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने ग्रीन सिम्पल सूट पहना हुआ है.
Photo: Screengrab
हाथों पर पिया राज के नाम की मेहंदी लगी हुई है. राज अपने फोन से एक्ट्रेस के हाथों की मेहंदी की तस्वीर क्लिक कर रहे हैं.
Photo: Screengrab
समांथा के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वो राज के साथ कितनी खुश हैं. राज भी फोन में फोटो देखकर खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं.
Photo: Screengrab
बता दें कि समांथा और राज की शादी में केवल परिवार के लोग शामिल हुए थे. इसके अलावा कुछ 1-2 खास दोस्त इसमें आए थे.
Photo: Screengrab
घर पर ही हल्दी, मेहंदी और डांस रखा था. सिम्पल रेड बनारसी साड़ी में समांथा ने राज के साथ सात फेरे लिए. फैन्स को इनकी शादी की तस्वीरें पसंद आई हैं.
Photo: Screengrab