3 DEC 2025
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने तलाक के 4 साल बाद डायरेक्टर राज निदिमारू संग दूसरी शादी की है. उनकी पहली शादी नागा चैतन्या से हुई थी.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
1 दिसंबर को समांथा और राज ने गुपचुप दूसरी शादी है. उनकी इंटीमेट वेडिंग में करीबी लोग और दोस्त शामिल हुए थे.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा के वेडिंग लुक, राज संग केमिस्ट्री के अलावा उनकी एंगेजमेंट रिंग की चर्चा हो रही है. डायमंड रिंग की कीमत 1.5 करोड़ बताई जा रही है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
लेकिन क्या आप जानते हैं शादी के दिन पति राज ने उन्हें बेशकीमती गिफ्ट दिया था. ये खासतौर से समांथा के लिए सरप्राइज था.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
Asianet न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, राज ने अपनी लेडीलव को शादी के दिन हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक आलीशान घर गिफ्ट किया है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
राज ने पत्नी को घर की चाबी गिफ्ट के तौर पर सौंपी. समांथा को ये खूबसूरत सरप्राइज देकर राज ने लाइफटाइम मेमोरी क्रिएट की है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
कपल को लेकर इंटरनेट पर बज बना हुआ है. समांथा को होम ब्रेकर भी कहा जा रहा है. राज की पहली पत्नी श्यामली डे को यूजर्स ने सपोर्ट किया.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
एक दावा ये भी है कि राज और श्यामली का अभी तक तलाक नहीं हुआ है. वो अभी भी राज की पत्नी हैं. अब सच क्या है श्यामली-राज ही बता सकते हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl