3 Dec 2025
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
समांथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर को कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर में डायरेक्टर राज निदिमोरू संग शादी रचाई की. एक्ट्रेस ने शादी की फोटो शेयर कर सभी को सरप्राइज दिया.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
राज और समांथा का विवाह प्राचीन भूत शुद्धि विवाह पद्धति से हुआ, जिसे योग परंपरा में 'विवाह का संस्कार' कहा जाता है. यह एक सरल और गहन आध्यात्मिक सेरेमनी थी.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
राज और समांथा का विवाह प्राचीन भूत शुद्धि विवाह पद्धति से हुआ, जिसे योग परंपरा में 'विवाह का संस्कार' कहा जाता है. यह एक सरल और गहन आध्यात्मिक सेरेमनी थी.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
शादी के ठीक बाद राज की एक्स वाइफ श्यामली डे की एक करीबी दोस्त ने दावा किया कि राज और श्यामली 'अभी भी शादीशुदा हैं'. इससे राज के पहले विवाह की कानूनी स्थिति को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं.
Photo: Instagram/@shhyamalide
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज और श्यामली ने 2022 में तलाक ले लिया था. मगर यूजर्स ने 2023 का एक पुराना वीडियो खोज निकाला है, जिसमें राज अपनी वेब सीरीज 'फर्जी' की सफलता मना रहे हैं.
Photo: Instagram/Screengrab
इस वीडियो में उनकी एक्स वाइफ श्यामली डे भी हैं. ये सेलिब्रेशन समांथा के शो 'सिटाडेल: हनी बनी' के सेट पर हुआ था. बताया जा रहा है कि इसे समांथा ने ही बनाया और फिर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
समांथा ने मार्च 2023 में इस वीडियो को शेयर किया था. ऐसे में राज और श्यामली का तलाक हुआ है या नहीं, इस बात को लेकर यूजर्स कन्फ्यूज हैं.
Photo: Instagram/Screengrab
श्यामली की करीबी दोस्त भावना तपाडिया ने उनके एक पोस्ट को रि-पोस्ट करते हुए विस्फोटक बयान दिया था. उन्होंने लिखा था, 'जो लोग मुझसे पूछ रहे हैं. आखिरी बार जब मैंने चेक किया था, वह अभी भी शादीशुदा थीं.'
Photo: Instagram/@shhyamalide
राज निदिमोरू संग अपनी शादी को लेकर समांथा ट्रोल भी हो रही हैं. इंटरनेट के एक हिस्से ने उनपर शादीशुदा शख्स से शादी करने और एक महिला का घर उजाड़ने का आरोप लगाया है.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl