पत्नी शिल्पा शेट्टी के प्यार में दीवाने राज कुंद्रा, बेटा-बेटी को भूले, बोले- वो बड़े होकर...

2 SEP 2025

Photo: Instagram @theshilpashetty

राज कुंद्रा जल्द ही पंजाबी फिल्म 'मेहर' में दिखाई देन वाले हैं. फिल्म की चर्चा के बीच राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी संग अपने रिश्ते पर बात की. 

क्या बोले राज कुंद्रा?

Photo: Instagram @theshilpashetty

राज कुंद्रा ने इस बात पर जोर दिया कि पेरेंट्स बनने के बाद भी इंसान को अपने पार्टनर को प्रायोरिटी देनी चाहिए. 

Photo: Instagram @theshilpashetty

Filmygyan संग बातचीत में राज कुंद्रा ने बताया कि वो और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी हर फ्राइडे बच्चों के बिना ही डेट नाइट एन्जॉय करते हैं. 

Photo: Instagram @theshilpashetty

राज का मानना है कि इंडियन पेरेंट्स अपने बच्चों पर इतना ज्यादा फोकस करते हैं कि वो पार्टनर को टाइम देना ही भूल जाते हैं. 

Photo: Instagram @theshilpashetty

लेकिन बड़े होने के बाद बच्चे जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं. अपनी मैरिड लाइफ में बिजी हो जाते हैं. तब तक कई कपल्स का रिश्ता फीका पड़ जाता है. 

Photo: Instagram @theshilpashetty

राज कुंद्रा ने कहा- शिल्पा और मैं इस चीज को लेकर काफी क्लियर हैं. हम हसबैंड-वाइफ के तौर पर अपनी डेट नाइट्स एन्जॉय करते हैं. 

Photo: Instagram @theshilpashetty

'बच्चे पूछते भी हैं कि कहां जा रहे हो? मैं कहता हूं- बेटा अब मम्मी की बारी है. मैं हमेशा शिल्पा से कहता हूं कि हम इंडियन पेरेंट्स बच्चों को ज्यादा ही अहमियत देते हैं. '

Photo: Instagram @theshilpashetty

'मैं सभी से कहना चाहता हूं कि अगर आप प्यार में हैं तो अपने पार्टनर को वक्त देना काफी जरूरी है. आपके बच्चे तो एक दिन बड़े होकर निकल जाएंगे. शादी करके निकल जाएंगे. तब आपको एहसास होगा कि आपका आपस का रिश्ता तो फीका पड़ गया.' 

Photo: Instagram @theshilpashetty

शिल्पा शेट्टी की बात करें तो उन्होंने 2009 में राज कुंद्रा संग शादी की थी. दोनों की शादी को 16 साल हो चुके हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. सालों बाद भी राज और शिल्पा का प्यार अटूट है. 

Photo: Instagram @theshilpashetty