'सिगरेट पीती है...' हीरोइन को बहू नहीं बनाना चाहते थे राज कुंद्रा के पिता, शिल्पा ने बदली सोच

6 Sep 2025

PHOTO: Instagram @theshilpashetty

बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा ने 'मेहर' फिल्म से पंजाबी सिनेमा में कदम रखा है. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

 शादी पर क्या बोले राज

PHOTO: Screengrab

हाल ही में फराह खान, शिल्पा और राज के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने कपल से कई सारी बातें शेयर कीं. इस दौरान दोनों की शादी का किस्सा भी सामने आया.

PHOTO: Screengrab

राज कुंद्रा ने बताया कि उनके पिता एक्ट्रेस को बहू बनाने के लिए राजी नहीं थे. वो खुश नहीं थे कि मैं शिल्पा को डेट कर रहा हूं.

PHOTO: Screengrab

पापा को जब हमारे रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि क्या एक्ट्रेस के साथ लग गया है. दारू पीती है, सिगरेट पीती है.

PHOTO: Screengrab

राज ने अपने परिवार से कहा कि आप एक बार शिल्पा से मिल लो, उससे पहले उन्हें लेकर राय मत बनाइए. जब वो लोग शिल्पा से मिले, तो उनकी राय ही बदल गई.

PHOTO: Screengrab

राज ने कहा कि घरवालों को शिल्पा पहली नजर में ही पसंद आ गई थीं. शिल्पा शेट्टी ने कहा कि मेरे ससुराल वाले राज से ज्यादा मुझसे प्यार करते हैं.

PHOTO: Screengrab

राज और शिल्पा का प्यार देखकर फराह खान भी खुश हो गईं. उन्होंने कपल का आलीशान घर भी देखा और सभी ने ढेर सारी मस्ती की.

PHOTO: Screengrab