3 साल में रचाईं 8 शादियां, एक्ट्रेस ने खोली राहुल महाजन की पोल? हुए शॉक्ड

24 Jan 2026

PHOTO: Instagram @therahulmahajan

पूर्व एयरक्राफ्ट पायलट राहुल महाजन बतौर एंटरटेनर भी मशहूर हैं. एक समय पर वो टेलीविजन रियलिटी शोज का हिस्सा रहे हैं.

राहुल महाजन की हुईं 8 शादी?

PHOTO: Instagram @therahulmahajan

राहुल महाजन की निजी जिंदगी भी किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने तीन बार शादी करके घर बसाया, लेकिन उनके तीनों रिश्ते असफल रहे.

PHOTO: Instagram @therahulmahajan

लेकिन अब राखी सावंत ने पॉडकास्ट में उनकी बड़ी पोल खोल दो दी है. राखी, राहुल के पॉडकास्ट पर पहुंचीं थीं.

PHOTO: Instagram @therahulmahajan

राखी ने महाजन से कहा कि तुम्हारी शादी तीन महीने टिकी.. उन्होंने जवाब दिया कि तीन साल.

PHOTO: Instagram @therahulmahajan

राखी शॉकिंग रिएक्शन देते हुए कहती हैं कि तीन साल. तुमने कितनी शादियां की हैं. उन्होंने कहा कि तीन.

PHOTO: Instagram @therahulmahajan

राखी कहती हैें कि तुम झूठ बोल रहे हो. तुमने 8 शादी की. 6 महीने से ज्यादा तुम्हारे साथ कोई लड़की टिकती नहीं है. 

PHOTO: Instagram @therahulmahajan

राहुल महाजन ने कहा कि राखी मुझे एक पार्टनर से मिलवा दो. लेकिन मैं शादी नहीं करूंगा. वो मेरे साथ रहे, लेकिन घर बसाने के लिए ना बोले. फैन्स को दोनों की मजेदार बातचीत पसंद आ रही है.

PHOTO: Instagram @therahulmahajan

Read Next