शर्ट कहां गई? 53 साल का एक्टर हुआ शर्टलेस, देखकर इम्प्रेस हुईं मलाइका अरोड़ा

10 Oct 2025

Photo: Instagram @mrkhanna

बॉलीवुड एक्टर राहुल खन्ना ने खुद की शर्टलेस फोटो शेयर की है, जिसके बाद फैन्स के बीच खलबली मच गई है. सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

शर्टलेस हुए राहुल

Photo: Instagram @mrkhanna

राहुल के 6 पैक एब्स देखकर हर कोई इम्प्रेस हो रहा है. फैन्स का कहना है कि वो काफी शानदार दिख रहे हैं. 53 साल की उम्र में फिटनेस कमाल की नजर आ रही है. 

Photo: Instagram @mrkhanna

मलाइका अरोड़ा ने जब राहुल की फोटो देखी तो वो भी इसपर कॉमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाईं. मलाइका ने लिखा- शर्ट कहां है?

Photo: Instagram @mrkhanna

राहुल ने बिना देरी किए मलाइका के कॉमेंट का रिप्लाई करते हुए लिखा- अच्छा सवाल कर रही हो मल्ला, मुझे बताओ मैं खरीद लूंगा.

Photo: Instagram @mrkhanna

फोटो में देखा जा सकता है कि राहुल ने बेज कलर की पैंट्स पहनी हुई हैं और वो उसकी पॉकेट में हाथ डालकर खड़े हुए हैं. कैमरे में देखकर मुस्कुरा रहे हैं. 

Photo: Instagram @mrkhanna

चंकी पांडे, लारा दत्ता, अंकुश तक ने राहुल की इस फोटो पर प्यार लुटाया है. हर कोई उनका दीवाना नजर आ रहा है. खासकर फिटनेस का. 

Photo: Instagram @mrkhanna

बता दें कि राहुल, विनोद खन्ना के बेटे हैं. इन्होंने शादी नहीं की है. 53 साल की उम्र में वो अबतक कुंवारे हैं. हालांकि, रिलेशनशिप में वो रहे हैं. 

Photo: Instagram @mrkhanna