पत्नी की मौत, उठा मां-बाप का साया, छोटे भाई की मौत से टूटा एक्टर, बोला- परिवार ही खत्म...

28 AUG 2025

Photo: FB @Rahuldevactor

एक्टर राहुल देव ने हाल ही में अपने छोटे भाई मुकुल देव को खोया है. इससे पहले वो पत्नी और पेरेंट्स के जाने का दर्द झेल चुके हैं. 

राहुल ने बयां किया दर्द

Photo: FB @Rahuldevactor

राहुल ने हाल ही में अपने इस दर्द के बारे में बात की और बताया कि कैसे अपने परिवार के सदस्यों को खोने के बाद उन्होंने खुद को संभाला. कैसे इतने दुख के बीच वो आगे बढ़े. 

Photo: FB @Rahuldevactor

राहुल ने फरिदून शाहरियार से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपना लगभग पूरा करीबी परिवार खो दिया है. उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि ये सब कैसे हुआ.''

Photo: FB @Rahuldevactor

''बहुत कम उम्र में जीवनसाथी खोना, फिर बच्चों की परवरिश करना, उसके बाद पिता, माता और अब छोटे भाई का खोना. मेरा तो परिवार ही नहीं रहा.''

Photo: FB @Rahuldevactor

''कभी-कभी ऐसा होता है कि आप कुछ करना चाहते हैं, फिर अचानक फोन उठाते हैं और पता चलता है कि वो व्यक्ति अब नहीं रहा. तो हां, ये थोड़ा मुश्किल दौर रहा.''

Photo: FB @Rahuldevactor

राहुल ने पत्नी रीना देव को 2009 में कैंसर से खो दिया था. इसके बाद उन्होंने करियर से 5 साल का ब्रेक लिया था. लेकिन भाई के निधन के बाद वो ऐसा ब्रेक नहीं ले सकते. 

Photo: FB @Rahuldevactor

राहुल ने कहा, “मेहनत करना आसान है. लेकिन क्योंकि मुझे ये पहले भी झेलना पड़ा है, मैंने काफी बड़ा कदम उठाया था. मैं चार साल से ज्यादा गायब रहा. अब मैं ऐसा नहीं कर सकता.''

Photo: FB @Rahuldevactor

''मेरे पास समय नहीं है कि मैं ये बिजनेस छोड़ दूं. आप समझदार हो जाते हैं. ये सब जीवन का हिस्सा है. कुछ खत्म नहीं होता, बस एक नई शक्ल लेता है, और हमें उस नई शक्ल के लिए शुभकामनाएं देनी होती हैं.”

Photo: FB @Rahuldevactor

भाई मुकुल को याद कर राहुल बोले कि,''वो सबसे प्यार थे, घर में सबके दुलारे थे. लेकिन हमें हर सिचुएशन को फेस करना ही होता है. कड़वाहट नहीं बल्कि प्यार के साथ.''

Photo: FB @Rahuldevactor