27 Sep 2025
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
राहुल देव बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं. राहुल के पास आज सबकुछ है, फिर भी उन्हें परिवार की कमी खलती है. उनकी पत्नी रीना देव का 2009 में कैंसर से निधन हो गया था.
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
बॉलीवुड बबल से बातचीत में एक्टर ने बताया कि उस कठिन दौर में भी वो 13 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. पत्नी के जाने के बाद उन्होंने अकेले ही बेटे सिद्धार्थ देव की परवरिश की.
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
पत्नी के निधन पर बात करते हुए राहुल कहते हैं कि जब मैं इंडस्ट्री में लगातार 13 फिल्में कर रहा था, उसी वक्त उनके कैंसर का इलाज भी चल रहा था. बिल्कुल समय नहीं दे पाया.
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
'जब आप अपने लाइफ पार्टनर को समय नहीं दे पाते, तो वक्त नहीं रुकता, वो चला जाता है. वो चली गईं. लेकिन मुझे अपनी फिल्मों की कमिटमेंट पूरी करनी थी.'
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
'मुझे याद है, चौथी (क्रिया) के बाद मैं ‘ब्लू’ फिल्म की शूटिंग के लिए गया था. शूट थाईलैंड के फुकेट में हो रही थी, फिर हम मॉरीशस गए. उस समय बहुत ज्यादा मन विचलित रहता था.'
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
'लगता था शायद कोई और इंसान आपके दर्द को कम कर देगा. लेकिन अब लगता है कि कोई भी इंसान आपको कुछ दे नहीं सकता. अगर जिंदगी में कोई ऐसा मिल जाए, तो वो बहुत बड़ी नेमत होती है.'
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
'कई बार लगता है कि एक जन्म का रिश्ता दूसरे जन्म तक चलता है. अब ये मानना या न मानना आपके विश्वास पर है. पर सच्चाई यही है कि ऐसे इंसान आपको फिर से शायद ही कभी मिलें.'
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
'जब आप अपने लाइफ पार्टनर को समय नहीं दे पाते, तो वक्त नहीं रुकता, वो चला जाता है.'
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial