4 Oct 2025
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
राहुल देव बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं. ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा होने के बावजूद वो किसी कंट्रोवर्सी या पर्सनल मुद्दे पर कम ही बात करते दिखते हैं.
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
हाल ही में राहुल देव ने अपनी पत्नी, माता-पिता और भाई के निधन पर बात की. उन्होंने बताया कि जब उनकी वाइफ कैंसर की जंग लड़ रही थीं, तब वो काम कर रहे थे.
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
काम की वजह से वो अपनी पत्नी का ध्यान नहीं रह सके, जिसका पछतावा उन्हें आज तक है.
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
2009 में राहुल की पत्नी रीना देव का कैंसर से निधन हो गया था. इस शादी से उनका बेटा भी है.
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
पत्नी की मौत के बाद राहुल देव बॉलीवुड डीवा मुग्धा गोडसे संग रिश्ते में आए. दोनों की दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial
राहुल देव और मुग्धा गोडसे पिछले 12 साल से लिव-इन में हैं, लेकिन कपल ने आज तक शादी नहीं की है.
Video: Instagram @rahuldevofficial
राहुल-मुग्धा बिना शादी किए अपने रिश्ते में खुश हैं और अकसर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं.
PHOTO: Instagram @rahuldevofficial