3 SEP 2025
Photo: Instagram @rahuldeshpandeofficial
पॉपुलर मराठी सिंगर और एक्टर राहुल देशपांडे इस समय चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने शादी के सालों बाद पत्नी नेहा देशपांडे से अलग होने का ऐलान किया है.
Photo: Instagram @rahuldeshpandeofficial
शादी के 17 साल बाद सिंगर ने पत्नी से अलग होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. उनके इस ऐलान ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
Photo: Instagram @rahuldeshpandeofficial
2 सितंबर को राहुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नी नेहा से अलग होने को लेकर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने बताया कि वो 17 साल की शादी खत्म कर रहे हैं. पोस्ट का कमेंट सेक्शन भी उन्होंने बंद कर दिया है.
Photo: Instagram @rahuldeshpandeofficial
पोस्ट में राहुल ने लिखा- प्यारे दोस्तों, आप सभी अपने-अपने तरीके से मेरी जर्नी का अहम हिस्सा रहे हैं. इसीलिए मैं आपके साथ एक पर्सनल और जरूरी जानकारी साझा करना चाहता हूं.
Photo: Instagram @rahuldeshpandeofficial
'मैंने यह बात कुछ लोगों को पहले ही बता दी है. 17 साल की शादी और अनगिनत यादों के बाद, नेहा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है और अब हम अलग-अलग अपनी जिंदगी आगे बढ़ा रहे हैं.'
Photo: Instagram @rahuldeshpandeofficial
'कानूनी तौर पर हमारा सेपरेशन सितंबर 2024 में आपसी सहमति से फाइनलाइज हुआ था.'
Photo: Instagram @rahuldeshpandeofficial
राहुल ने पोस्ट में आगे बताया कि इस न्यूज को शेयर करने में उन्होंने कुछ टाइम लिया. उन्होंने ये भी बताया कि तलाक के बाद वो पत्नी संग मिलकर अपनी बेटी की परवरिश करेंगे.
Photo: Instagram @rahuldeshpandeofficial