परिवार-रिश्तेदारों से हुई दूर, करियर की खातिर कुर्बान की निजी जिंदगी, एक्ट्रेस को नहीं मलाल

11 Dec 2025

Photo: Screengrab

गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं. बुलंदियां हासिल की है. खूब पैसा भी कमाया है. 

रागिनी को नहीं मलाल

Photo: Screengrab

सोशल मीडिया पर रागिनी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि कैसे करियर के चलते उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ कुर्बान करनी पड़ी.

Photo: Screengrab

रागिनी ने कहा- बचपन में हम लोग हर शाम में नानी के घर जाते थे और सबसे मिलते थे. शाम सुनीता मामी के साथ बीतती थी. 

Photo: Screengrab

पर जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो मैं सबसे टोटल डिसकनेक्ट हो गई. जितना बचपन में बिल्डिंग में खेलते हुए बड़े हुए, उतना ही करियर आने के बाद पूरी तरह परिवार वालों से ट हो गए. 

Photo: Screengrab

मेरे पास नींद के लिए भी वक्त नहीं होता था. मैं खुद के कजिन्स को नहीं मिल पाती थी. मैं अपनी मां से बात नहीं कर पाती थी. कोई शादी पंजाब की अटेंड नहीं कर पाती थी. 

Photo: Screengrab

न मैं अपने दोस्तों की शादी में जा पा रही थी. करियर के मुझे काफी सारे पर्सनल लाइफ सैक्रिफाइसेस करने पड़े. उस समय मेरा करियर मेरी प्रायॉरिटी था. 

Photo: Screengrab

और इस बात का मुझे रत्तीभर भी मलाल नहीं कि उस समय मैंने परिवार के ऊपर करियर को क्यों चुना. मैं संतुष्ट हूं आज भी इस बात में.  

Photo: Screengrab