10 Dec 2025
Photo: Instagram @iraginikhanna
गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना को कौन नहीं जानता. टीवी के अलावा रागिनी ने काफी सारी फिल्मों में भी काम किया है.
Photo: Instagram @iraginikhanna
दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है, लेकिन काफी सालों से रागिनी पर्दे से दूर हैं और एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं.
Photo: Instagram @iraginikhanna
सोशल मीडिया पर रागिनी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो टीवी पर कमबैक करने को लेकर अपनी राय रखती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @iraginikhanna
रागिनी ने कहा- मेरा टीवी पर कमबैक पर कहना ये है कि छोटे पर्दे पर मैं इतनी बड़ी हस्ति हासिल कर चुकी हूं कि उस टक्कर का जब तक कुछ नहीं मिलता.
Photo: Instagram @iraginikhanna
तब तक मुझे नहीं लगता कि वापसी करना सही है. क्योंकि ऑडियन्स की उम्मीद इतनी ज्यादा है कि मुझे कहीं न कहीं वापसी में डर लग रहा है.
Photo: Instagram @iraginikhanna
एक अच्छा शो मिले तो मैं भी खुशी से कमबैक करूं. एक ऐसा टीवी शो जिसमें रोज शूटिंग में जाने का मन करे. फिल्म का शिड्यूल तो है नहीं कि 40 दिन में खत्म हो गई.
Photo: Instagram @iraginikhanna
रोज जाना है, सालों-साल जाना है तो इतनी ज्यादा मोटिवेशन चाहिए रोज शूट करने के लिए तो प्रोजेक्ट का अच्छा होना भी जरूरी है.
Photo: Instagram @iraginikhanna