आधी रात में सलमान के फार्महाउस पर हो रही थी पार्टी, राघव ने देखा कुछ ऐसा...

7 OCT 2025

Photo: Instagram @raghavjuyal

राघव जुयाल हाल ही में बैड्स ऑफ बॉलीवुड नजर आए और छा गए हैं. एक्टर सलमान खान संग भी खास बॉन्ड शेयर करते हैं. उनके फार्म हाउस तक पर समय बिता चुके हैं.  

राघव का अनोखा अनुभव

Photo: Instagram @raghavjuyal

रणवीर इलाहबादिया से बातचीत में राघव ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि उन्होंने सलमान के फार्महाउस पर तीन दिन बिताए थे और वो अनुभव बेहद मजेदार और अलग था. 

Photo: Instagram @raghavjuyal

राघव ने शेयर किया कि जिंदगी में पहली बार उन्होंने घोड़ों को इंटीमेट होते हुए देखा था. वो भी रात के तीन बजे. ये बहुत अलग था. 

Photo: Instagram @raghavjuyal

राघव ने कहा- सलमान बहुत दायालु इंसान हैं. वो लोगों का बहुत ख्याल रखते हैं और उन्हें मेहमाननवाजी करना पसंद है. वहां की पार्टी तो जबरदस्त होती है.

Photo: Instagram @raghavjuyal

फिर मैंने वहां घोड़ों को मेटिंग करते हुए भी देखा. सलमान ने कहा- चलो, घोड़े देखना है. रात के 3 बजे थे. मैंने जिंदगी में ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा था.

Photo: Instagram @raghavjuyal

राघव ने आगे सलमान के फार्महाउस के जोश और माहौल के बारे में बताया और कहा कि- उनका फार्महाउस बहुत मजेदार जगह है. वहां डर्ट बाइक हैं जिन्हें झरनों और छोटी नदियों के बीच चलाया जा सकता है. 

Photo: Instagram @raghavjuyal

वो पूरा अनुभव किसी पांच सितारा होटल से भी बेहतर था. वहां सब कुछ बहुत रैंडम होता है, पार्टियां पूरी रात चलती हैं. सुबह 4 बजे तक ATV (ऑल टेरेन व्हीकल) निकल आते हैं.

Photo: Instagram @raghavjuyal

राघव ने सलमान के लिविंग स्टाइल पर बात करते हुए कहा कि- लगता है जैसे धरती अपनी रफ्तार से चल रही है, लेकिन वो अपनी अलग दुनिया में मस्त हैं.

Photo: Instagram @raghavjuyal