न्यू मॉम परिणीति को पति राघव चड्ढा ने दी बर्थडे की बधाई, बेबी बंप को किया Kiss

22 Oct 2025

Photo: Instagram/@raghavchadha88

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिन सांतवे आसमान पर हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया है. आज परिणीति अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

परिणीति के लिए राघव की विश

Photo: Instagram/Screengrab

परिणीति चोपड़ा, आज यानी 22 अक्टूबर को 37 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर उन्हें पति और AAP नेता राघव चड्ढा से स्पेशल विश मिली.

Photo: Instagram/@parineetichopra

राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा संग अपनी कई प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें परिणीति के प्रेग्नेंसी के दिनों को देखा जा सकता है. एक्ट्रेस पर पति प्यार लुटा रहे हैं.

Photo: Instagram/@raghavchadha88

यहां राघव कभी पत्नी परिणीति के बेबी बंप को Kiss करते तो कभी उसकी हलचल सुनते दिख रहे हैं. ये फोटोज बहुत प्यारे हैं और फैंस का दिल खुश कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@raghavchadha88

फोटोज के साथ राघव चड्ढा ने कैप्शन में लिखा, 'शहर की सबसे नई और सबसे बेस्ट मां को हैप्पी बर्थडे. गर्लफ्रेंड से बीवी और फिर हमारे बेटे की मां बनने तक क्या कमाल सफर रहा है.'

Photo: Instagram/@raghavchadha88

कमेंट सेक्शन में फैंस और चाहनेवालों ने कपल को दुआएं और बधाई दी हैं. सही में परिणीति चोपड़ा के लिए ये जन्मदिन खास है. मां बनने पर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं.

Photo: Instagram/@raghavchadha88

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर 2023 को शादी की थी. ये शादी उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई थी. 19 अक्टूबर 2025 को एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया.

Photo: Screengrab