'भगवान का आशीर्वाद', बेटे के पिता बनकर खुश राघव चड्ढा, परिणीति संग बिता रहे वक्त

12 Nov 2025

Photo: Instagram/@parineetichopra

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. परिणीति ने 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया था.

राघव ने जताई खुशी

Photo: Instagram/@parineetichopra

अब राघव चड्ढा ने पिता बनने को लेकर बात की है. उन्होंने एक इवेंट में शिरकत की, जहां राघव से फादरहुड को एन्जॉय करने को लेकर सवाल किया गया.

Photo: Screengrab

खुशी के मारे राघव चड्ढा ग्लो कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'देखिए, बहुत ही बढ़िया फीलिंग होती है किसी के लिए भी.'

Photo: Instagram/@parineetichopra

राघव ने आगे कहा, 'इतनी खुशी मुझे लगता है कि जीवन में किसी और चीज को हासिल करने में या किसी और लम्हे में कोई महसूस नहीं करता.'

Photo: Instagram/@parineetichopra

'ये जो आनंद है, खुशी है, भाव है, फीलिंग है, ये परमात्मा की बख्शीश है, भगवान का आशीर्वाद है. ये प्योर ब्लिस है. भगवान अपना हाथ हम सबपर बनाए रखे. सुख शांति बनाए रखें.'

Photo: Instagram/@parineetichopra

इन दिनों राघव चड्ढा, पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. दोनों ही मिलकर घर आए नन्हे मेहमान का ख्याल रख रहे हैं.

Photo: Instagram/@parineetichopra

परिणीति और राघव दोनों ही पेरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर भी प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि उनकी शादी सितंबर 2023 में हुई थी.

Photo: Instagram/@parineetichopra